बुधवार, 20 मई 2009

लोकसभा चुनाव 2009

लोकसभा चुनाव 2009


समय कभी ना चुकता। , समय न करता माफ।
लोकसभा चुनाव में, कितनों-को कर दिया साफ।।
कितनों को कर दिया साफ, अब करते रहो समीक्षा।
विधानसभा चुनाव में, समय से ले लो दीक्षा।।
"बाल मेवाती" कहे , जनता ने फैसला सुनाया।
कितने ही शहनशाहों को, कद से नीचे गिराया।।

सोनिया और राहुल ने , दौरों की चलाई ऑंधी।
भारत देश के बन गए , हीरो राहुल गॉंधी।।
हीरो राहुँल गॉंधी , युवाओं का मनोबल बढ़ाया।
अपने प्रतिद्वन्दियों को, मीठे में सबक सिखाया।।
"बाल मेवाती" कहे , कॉंग्रेस का अब कोई नहीं सानी।
लार टपकाते रह गए, लाल कृष्‍ण आडवाणी।।

जैसा उनका नाम है। , वैसे ही उनके बैन।
मुश्किल से पहचानते, लोग मनमोहन की सैन।।
मनमोहन की सैन, सदा बोले मृद भाषा ।
जन-जन का मन मोहते, पुरण करते आशा।।
"बाल मेवाती" कहे, लोगों ने इन्‍हें कमजोर बताया।
"पी.एम." की कुर्सी पर, दोबारा अधिकार जताया।।

भारत की जनता ने काँग्रेस पर किया विश्‍वास।
खुले दिल से अब आप भी, देश का करो विकास।।
देश का करो विकास, गरीबों का ध्‍यान रखना ।
सभी समुदाय को साथ ले , फिर आगे तुम बढ़ना।।
"बाल मेवाती" कहे, जो काम रह गए थे अधूरे ।
बागढोर आपके हाथ में है, सपने कर लो पूरे।।

नोट :- कवि ने यह रचना मात्र समसामयिक विषय को ध्‍यान में रखकर यह रचना की है । इसके माध्‍यम से वह किसी व्‍यक्ति, संस्‍था अथवा पार्टि का मान नहीं हनन करता है।