गुरुवार, 30 जून 2011

ऑफ लाइन हिन्‍दी युनिकोड रिपेयर टूल

ऑफ लाइन हिन्‍दी युनिकोड रिपेयर टूल


युनिकोड फॉन्‍टों ने सर्वसामान्‍य लोगों की अभिव्‍यक्ति को पँख लगा दिए हैं । युनिकोड फॉन्‍टों में कार्य करना अत्‍यन्‍त आसान है तथा इससे संबंधित अधिकांश प्रोग्राम व एपिलिकेशन इंटरनेट पर नि:शुल्‍क हैं जिन्‍हें इन्‍टरनेटयुक्‍त कम्‍प्‍यूटर से डाउनलोड कर प्रयोग में लाया जा सकता है। अपने पूर्व अंकों में विविध आई.एम.ई. के संबंध में जानकारियों दी गई थी। इस अंक में हिन्‍दी युनिकोड रिपेयर टूल संबंधी महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रस्‍तुत है।

गुगल जैसी कई ई-मेल सर्विस प्रदाता कई कम्‍पनियॉं कतिपय कारणों से नियमित समयांतरल के पश्‍चात हिन्‍दी युनिकोड कैरेक्‍टर एन्‍कोडिंग को नष्‍ट कर देती हैं जिससे प्रयोगकर्ता युनिकोड में लिखित पाठ्य को पढ़ नहीं पाता। इस समस्‍या के समाधान के रूप में http://lang.ojnk.net/hindi/unifix.html साइट पर हिन्‍दी युनिकोड रिपेयर टूल नामक ऑन- लाइन सेवा आरम्‍भ की गई है। इस सेवा के अन्तर्गत प्रदर्शित टैक्‍स्‍ट बॉक्‍स में त्रुटिपूर्ण व अपठनीय  हिन्‍दी युनिकोड कैरेक्‍टर एन्‍कोडिंग को पेस्‍ट कर दें। तत्पश्‍चात टैक्‍स्‍ट बॉक्‍स के नीचे विद्यमान "फिक्‍स इट" प्रेस बटन को माउस से क्लिक कर दें। ऐसा करते ही टैक्‍स्‍ट बॉक्‍स के ऊपर शुद्ध हिन्‍दी युनिकोड पाठ्य प्रदर्शित हो जाएगा जिसे कॉपी कर प्रयोग में लाया जा सकेगा।

हिन्‍दी युनिकोड रिपेयर टूल सुविधा को अत्‍यन्‍त सहजता से ऑफ-लाइन हिन्‍दी युनिकोड रिपेयर टूल में परिवर्तित किया जा सकता है।
 
ऐसा करते ही हिन्‍दी युनिकोड रिपेयर टूल वेबसाइट प्रदर्शित हो जाएगी। 




 अब वेबसाइट पर माउस राइट क्लिक कर व्‍यू सोर्स कमांड सक्रिय करें। 

 ऐसा करते ही हिन्‍दी युनिकोड रिपेयर टूल नामक एक्‍सटेंशनयुक्‍त फाइल ओपन हो जाएगा। इस फाइल में  एच.टी.एम.एल. प्रोग्रामिंग टैग्‍स के साथ-साथ जावा स्‍क्रीप्‍ट में प्रोग्राम लिखा हुआ प्राप्‍त होगा जिसे माउस की सहायता से कॉपी कर लें।  अब स्‍टार्ट मेन्‍यू से होते हुए टैक्‍स्‍ट फाइल ओपन कर लें तथा कॉपी की गई सामगी को पेस्‍ट कर दें। 
उक्‍त नोटपैड में क्रमश: फाइल मेन्‍यू से होते हुए सेव ऐज कमांड को क्रियान्वित करें। 




 अगले क्रम में ऐसा होते ही सेव ऐज डॉयलाग बॉक्‍स प्रदर्शित हो जाएगा जिसमें फाइल नेम के सम्‍मुख अपनी पसंद के अनुसार कोई नाम तथा फाइल एक्‍स्‍टेंशन के रूप में .html टाइप कर फाइल लोकेशन डेस्‍कटॉप चयनित करते हुए सेव प्रेस बटन को माउस से क्लिक कर दें। अब डेस्‍कटॉप पर आप द्वारा दिए गए नामयुक्‍त इन्‍टरनेट ई.-एक्‍स्‍प्‍लोरर फाइल बना पाएंगे। 
 
 अगले क्रम में आप कोई भी जिस भी त्रुटिपूर्ण व अपठनीय हिन्‍दी युनिकोड कैरेक्‍टर एन्‍कोडिंग को ठीक करना चाहते हैं उसे  पेस्‍ट कर दें। तत्पश्‍चात टैक्‍स्‍ट बॉक्‍स के नीचे विद्यमान "फिक्‍स इट" प्रेस बटन को माउस से क्लिक कर दें। 



 ऐसा करते ही ऐसा करते ही टैक्‍स्‍ट बॉक्‍स के ऊपर शुद्ध हिन्‍दी युनिकोड पाठ्य प्रदर्शित हो जाएगा जिसे किसी भी टैक्‍स्‍ट एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे की वर्ड , नोटपैड, वर्डपेड में  पेस्‍ट कर प्रयोग में ला सकेंगे।