सोमवार, 22 अप्रैल 2013

गज़ल



                                                                                 श्री राजेश प्रेमचंदराय
बस यूँही तुम मेरे पास रहो
चाहूँ यही सदा मेरे साथ रहो
बस यूँही तुम मेरे पास रहो
विरां चमन में इस मन के
आओ तुम बहार बन के
प्रेम पुष्‍प खिला गुलजार करो 


बस यूँही तुम मेरे पास रहो
मरु है ये मेरा जीवन
तपती गर्मी से झुलसा तन
करो शीतल, बन बयार बहो।
बस यूँही तुम मेरे पास रहो
दूर होना ना तुम इक पल
पाये कल ना ये  दिल बेकल
लेकर हाथों मे मेरा हाथ रहो।
बस यूँही तुम मेरे पास रहो।
व्‍योंम मै तो तुम हो वसुधा
मै चकोर तो तुम हो चन्‍द्रमा
चातक मै तुम स्‍वाति जलधार हो
बस यूँही तुम मेरे पास रहो।
अपने प्रेम से भर दो मन को
मेरे नैनो में डाल अपने नयन को
जगाये दिल में प्‍यार का अहसास रहो
बस यूँही तुम मेरे पास रहो।
सॉंसो में मेरी तुम समा के
सुगंध से अपनी मन महका दे।
तन मनको, बनके तुम सॉंस रहो
बस यूँही तुम मेरे पास रहो
रुह तुम हो मै हूँ बदन
मै दिल तो तुम धडकन
हमदम दम  तुम्‍ही, तुम्‍ही जान हो
बस यूँही तुम मेरे पास रहो।
चाहूँ यही सदा मेरे साथ रहो।


शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013




टैबलेट में हिन्‍दी गुगल इंस्‍टालेशन


सूचना प्रौद्योगिकी के विकास के साथ ही बाजार में दिन प्रतिदिन नए-नए इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट आ रहे हैं इनमें सर्वाधिक प्रचलित हैं टैबलेट्स तथा स्‍मार्ट फोन । इस अंक में टैबलेट्स में गुगल हिन्‍दी एप्पलिकेशन इंस्‍टॉल करने संबंधी जानकारी प्रस्‍तुत है।

सर्वप्रथम टैबलेट को इंटरनेट से कनेक्‍ट करें तथा वेबब्राउजर ओपन कर  गुगल प्ले स्टोर में जाकरGoogle Hindi Input सर्च करें या 
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.inputmethod.hindi लिंक क्लिक कर G.H.I.apk फाइल डाउनलोड कर लें। यदि कतिपय कारणों से आप पूर्वोक्‍त साइट से G.H.I.apk फाइल डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो इसे http://www.mediafire.com/?dfz243nwxibemzf लिंक से क्लिक कर डाउनलोड करें। यह एप्‍पलिकेशन मात्र 5.85  एम.बी.साइज का है।

डाउनलोड फोल्‍डर या उस फोल्‍डर विशेष को ओपन करें जहॉं आपने G.H.I.apk को सेव किया है । अब G.H.I.apk फाइल को रन कर दें। ऐसा करते ही G.H.I.apk रन करने संबंधी सूचना प्रदर्शित होगी। अगले क्रम में क्रमश: ओ.के., इंस्‍टॉल बटन को टच करते हुए डन बटन को टच करें ।

टैबलेट के सिस्‍टम सेंटिंग को टच कर सक्रिय करें। ऐसा करते ही सेटिंग मेन्‍यू ओपन हो जाएगा जिसमें वाई फाई, डेटा यूसेज, साउन्‍ड, डिस्‍पले, स्‍टोरेज आदि बहुत सारे फिचर प्रदर्शित होंगे। इन्‍हें स्‍क्राल करते हुए लैंग्‍वेज एण्‍ड इनपूट को टच करते हुए सक्रिय करें।

उपरोक्‍त क्रिया के निष्‍पादन के साथ ही समानांतर विंडों में क्रमश: लैंग्‍वेज, स्‍पेलिंग करेक्‍शन,पर्सनल डिक्‍शनरी व की-बोर्ड एण्‍ड इनपूट मेथड़ ऑप्‍शन दिखाई देगा।  

इन विकल्‍पों में से की-बोर्ड एण्‍ड इनपूट मेथड़ ऑप्‍शन को टच कर एक्टिवेट कर लें। ऐसे होते ही‘’सिलेक्‍ट इनपूट मेंथड़’’ नामक नया विंडों ओपन हो जाएगा जिसमें विद्यमान इंग्लिश एंड्रायड की-बोर्ड तथा हिन्‍दी ट्रॉन्‍स्‍लिट्रेशन  गुगल हिन्‍दी इनपूट की-बोर्ड संबंधी विकल्‍प प्रदर्शित हो जाएगा। इनमें से हिन्‍दी ट्रॉन्‍स्‍लिट्रेशन  गुगल हिन्‍दी इनपूट की-बोर्ड को टच करते हुए डिफाल्‍ट की-बोर्ड के रूप में सेट करें। ऐसा करने पर हिन्‍दी ट्रॉन्‍स्‍लिट्रेशन  गुगल हिन्‍दी इनपूट की-बोर्ड के सम्‍मुख बना रेडियो बटन हाईलाइट हो जाएगा तथा आपके टैबलेट में गुगल हिन्‍दी इनपूट संस्‍थापित हो जाएगा । इस इनपूट विधि से आप टैबलेट में विद्यमान वर्ड, स्‍प्रेडशीट, प्रेजेंटेशन, मेसेज, नोटपैड तथा इन्टरनेट ब्राउजर पर सहजता के साथ हिन्‍दी में टंकण कर सकेंगे।

हिन्‍दी की-बोर्ड :-
किसी भी टैक्‍स्‍ट एडिटिंग प्रोग्राम को ओपन करें तथा लिखने के लिए टैक्‍स्‍ट एरिया में अपनी उंगलियॉं टच करें। ऐसा करते ही वर्चुअल की-बोर्ड स्‍क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। प्रथमत: यह की-बोर्ड अंग्रेजी में प्रदर्शित होगा। हिन्‍दी में लिखने के लिए प्रदर्शित की-बोर्ड के स्‍पेसबार की बॉंयी ओर मौजूद ’’टोगल-की’’ को टच करें। प्रतिक्रियास्‍वरूप वर्चुअल हिन्‍दी की-बोर्ड प्रस्‍तुत हो जाएगा।

हिन्‍दी में टंकण विधि :-
टैबलेट में हिन्‍दी टाइप करना बहुत आसान है। हिन्‍दी वर्चुअल की-बोर्ड की प्रथम दो पंक्तियों में व्‍यंजन तथा तृतीय पंक्ति में स्‍वर टाइप करने की व्‍यवस्‍था है। उल्‍लेखनीय है इस कि-बोर्ड पर एक बार में केवल 20 व्‍यंजन तथा 7 स्‍वर प्रदर्शित करने की व्‍यवस्‍था है। अत : शेष व्‍यंजन एवं स्‍वर देखने अथवा टाइप करने हेतु "1/2" की दिया गया है जिसे टच कर शेष व्‍यंजनों तथा स्‍वरों का टाइप किया जा सकता है। इसके अतिरिक्‍त हिन्‍दी में अंक, प्रतिशत, हैश, रूपये, जोड़, घटाव, कोष्‍ठक, प्रश्‍नचिह्न तथा गुणा संबंधी प्रतीक चिह्नों के टंकण हेतु विशेष की भी इस की-बोर्ड में है।

पुन: अंग्रेजी की-बोर्ड सक्रिय करना:
"टोगल-की" को टच कर पुन: अंग्रेजी की-बोर्ड का सक्रिय किया जा सकता है।