बुधवार, 14 अक्टूबर 2009

सामान्‍य उर्दू- हिन्‍दी शब्‍दकोश

सामान्‍य उर्दू- हिन्‍दी शब्‍दकोश


अंकाश्ते जो अधिक शुद्ध है
अंकिश्त कोयला , जली हुई लकड़ी
अंकुस हाथीवान का अंकुस, अंकुश
अंगल्यू न इंजील, बाइबिल, ईसाइयों का धार्मिक ग्रंथ
अंगार रेखाचित्र, खाका, अधूरा चित्र, हिसाब –किताब का रजिस्टगर, उपन्या्स, कहानी, लेख निगारिश, हर अधूरी वस्तुं
अंगार सोचनवाला, चाहनेवाला
अंगाश्ता ज्ञात, जाना हुआ, समझा हुआ
अंगाश्तानी जानने योग्यअ, समझने योग्यआ
अंगुज: हींग, एक प्रसिद्ध गोंद
अंगुल: कुरते आदि का तुक्म :
अंगुश्तद उँगली, अंगुलि
अंगुश्तदनुमा प्रसिद्ध, मशहूर, कुख्यायत , बदनाम
अंगुश्तधनुमाई कुख्यातति, बदनामी, अपयश, निंदा
अंगुश्तधपेच वचन,प्रतिज्ञा,अह्ढ, दस्जापवेज
अंगुश्तध बदंदॉं जो अचंभे के कारण दॉंतों में उँगली दाबकर रह गया हो, निस्तिब्धक, चकित
अंगुश्तेरी मुद्रिका, अँगूठी
अंगुश्ता न उँगली की रक्षा के लिए उस पर पहना जाने वाला धातु का खोल, अंगुलित्राण
अंगुश्तेर जिन्हापर पराजित, वशीभूत
अंगुश्तीर घी और शक्कणर डालकर चूर की हुई रोटी, मलीदा, चूरमा
अंगूर एक सुप्रसिद्ध फल, द्राक्षा,भरते हुए जख्म के लाल दाने
अंगूरी अंगूर के रंग की वस्तु ,अंगूर से बनी हुई, लाक्षणिक अर्थ में अंगूर निर्मित शराब
अंगेख्त उठाया हुआ, उत्थ‍पित, उभारा हुआ उत्ते्जित
अंगेख्तुनी उठाने योग्यब , उभारने योग्यउ
अंगेज कारण , सबब
अंगेज उठानेवाला, उभारनेवाला, पीड़ाजनक
अंग्बीं मधु, शहद
अंज बकरी, अजा,हरिणी
अंजब बहुत अधिक शुद्ध रक्तउवाला, कुलीनतम
अंजल विशालनेत्र,बड़ी ऑंखोंवाला
अंजस बहुत अधिक अपवित्र,बहुत ही गंदा
अंजा जिसके माथे के दोनों ओर के बाल झड़ गये हों
अंजाम परिणाम, फल , नतीजा, अन्त , आखीर, पूर्ति
अंजामिंद: अंजाम पानेवाला, पूर्ण होनवाला,समाप्त् होनेवाला, खत्म, होनवाला
अंजामींद: अंजाम पाया हुआ,पूरित , समाप्ता होनवाला, खत्मआ होनवाला
अंजार दृष्टियॉं,नजरें
अंजास अपवित्रताऍं , गंदगियॉं
अंजीद: क्षत, आहत, जख्मी , घायल, अभिभूत
अंजुदान हींग का पेड़, हींग की लकड़ी जो दवा के काम आती है।
अंजुम नज्मम का बहुवचन,तारे
अंजुमन सभा,संस्थाह, इदार, गोष्ठीय,महफिल,समिति,कमेटी,संघ, एसोसिएशन
अंजुमनआरा सभा की शोभा बढ़ानेवाला/वाली
अंतर एक प्रकार की बड़ी मक्खीक,खरमगस
अंद अल्प् , न्यूवन, कम, थोड़ा
अंदर भीतर, अन्त,र्गत
अंदरून भीतर, अंदर, जठर,पेट
अंदरूनी आंतरिक,भीतरी,मानसिक, रूही
अंदर्ज नसीहत, उपदेश, हितोपदेश
अंदर्वा लटका हुआ,अधोमुख, औंधा, उद्धिग्नठ, परेशान, चकित, हैरान,क्षुब्धस
अंदल बड़े डीलडौल का ऊँट, सर्व का लम्बा पेड़
अंदलीब बुलबुल, कल्विकक, गोवत्सटक, एस प्रसिद्ध गानेवाली चिडिया
अंदलुस युरोप का एक राष्र्ोम, स्पे‍न
अंदाइश दीवार पर किया जानेवाला लेस , लेपन,कहगिल
अंदाख्तर: फेंका हुआ,डाला हुआ
अंदाख्तुनी फेंकने योग्य‍, डालने योग्यन
अंदाज: अनुमान,अनुमिति,अटकल,कियास, विचार , ख्यावल, शक्ति , ताकत, साहस,जुर्रत, नमूना, बानगी,चिह्न, निशान, निश्च य, इरादा,
अंदाज अनुमान, अटकल,कियास,शैली, पद्धति,तर्ज,हावभाव,फेंकनेवाला
अंदाजन अनुमानत:, अंदाजे से ,अटकल से, कियासन, लगभग , करीब-करीब
अंदाम शरीर, देह,जिस्म
अंदामी वह सुन्द,र वस्त्रं जो शरीर पर बिलकुल ठीक हो
अंदामे निहानी स्त्री की गुह्येन्द्रिय,योनि,फुर्ज,गुप्तांपग
अंदाय: दीवारों पर लेस करने की करनी, गिल माल
अंदार कहानी, आख्याीयिका, किस्सार
अंदीक आशा है, उम्मेनद है
अंदीद चकित, स्तयबध,हैरान
अंदीदनी अचम्भेी के योग्यम
अंदुहॉं दु:खित , खेदग्रस्तै ,गमगीन
अंदूद लेपा हुआ, पोता हुआ, मढ़ा हुआ,चढ़ाया हुआ
अंदेश: शंका ,शुबहा,भय, खतरा, चिंता,फिक्र
अंदेश:नाक चिन्ताुजनक,भयानक , खतरनाक
अंदेश सोचने वाला,
अंदेशिंद: सोचनवाला, विचारनेवाला
अंदेशीदनी सोचने योग्या, शोचनीय
अक्ले बुद्धि,धी,प्रज्ञा, मेघा,सूझ-बूझ,चतुरता,होशयारी, विवेक,तमीज
अक्लधमंदी बुत्रिमत्ताा
अगर यदि, जो
अचार प्रसिद्ध, खटास,खटाई
अजब विचित्र, अनोखा,अद्भुत,आश्च,र्यअचंभा
अजान नामज का बुलावा
अजीज स्वजजन, रिश्ते्दार, प्रिय,प्या रा
अजीब विचित्र, आश्चार्यजनक,अनुपम, अद्वितीय, बेमिस्लभ, अनोखा, निराला
अता दान,प्रदान,बख्शिशपुरस्काेर , दिया हुआ
अदद संख्यार, अंक, तादाद, मात्रा
अदन यमन का एक द्वीप जहॉं की मोती प्रसिद्ध है
अदब शिष्टाता, सभ्यसता, तमीज,आदर, सत्का्र
अदा हावभाव
अदा वेबाक करना, देना ,चुकाना, परिशुद्ध
अदाइगी बेबाकी, परिशुद्धि
अदाकार अभिनेता, अभिनेत्री, तारिका
अदालत न्यातयालय, कचहरी
अदावत शत्रुता, बैर, दुश्मानी
अद्ना तुच्छत, अधम , कमीना,बहुत छोटा
अनार एक प्रसिद्ध फल, दाडिभ
अबीर एक प्रकार की सुगंधित बकुनी जो कपड़ों पर छिड़की जाती है, गुलाल
अमल लोकाचार
अमानत न्यातस, थाती,धरोहर
अमीर धनाढ्य, दौलतमंद, शासक , सरदार,लीडर, नेता
अरब अरब देश
अर्ज पृथ्वीश,जमीन,भूमि,वसुन्धुरा,प्रार्थना,गुजारिश
अर्जी प्राथर्ना पत्र, दरख्वाोस्ती, भौमिक, भूमि संबंधी
अर्श सिंहासन,तख्त,, आकाश, आसमान
अल्लासह ईश्वार, परमात्मा‍, खुदा
अवाम साधारण जन, सर्वसाधरण, जनता
अश्‍क ऑंसू, अश्रु
असर प्रभाव, चिह्न, निशान
अस्बावब सामान, उपकरण,वजहें
अह्वाल घटनाऍं,हाल, हालात, समाचार, मामले
अहले वतन देशवासी,वतनवाले

आइंदा आनेवाला,जो आने को हो, भविष्य
आईन: दर्पण, मुकुर, आदर्श, शीशा, स्पिष्टभ , साफ
आक़ा स्वाणमी, प्रभु, मालिक, अध्यिक्ष , सरदार
आखिर अन्तण,पिछला,आखिरी, अंतत: आखिरकार
आखिरी अन्ती,पिछला,आखिर, अंतत: आखिरकार
आगाज अनुष्ठानन,प्रारम्भआ,शुरूआत
आगाह ज्ञात, जाना हुआ, सूचित, सूचना, वाकिफ
आजाद स्वदतंत्र, स्वासधीन,बंधनमुक्तख
आजारी रोगी, बीमार,अस्वसस्य्ाधी
आज्माठइश परीक्षा, परख, जॉंच
आतिश अगिन, आग
आदत प्रकृति, स्वआभाव, अभ्या्स, लत
आदत अस्त्रि, हथियार
आदम मूल पुरष,मनुज, आदमी , इंसान
आदमखोर नरभक्षी, आदमी को खा जोनवाला,मानुषाक्षी
आदमी मनुषय , मानव, सभ्य, ,शिष्टख
आदाब प्रणाम, नमस्काोर,शिष्टानचार
आदी लत, व्यजसनी
आनन फ आनन तुरंत , तत्क्षोण,फोरन
आपा बड़ी बहन, जीजी
आफत विपदा,मुसीबत, तकलीफ
आ़फ्ताब सूर्य, रविच, दिनकर , सूरज
आब जल, वारि, सलिल, नीर, आप, पानी
आबकारी मदिरा विभाग, मद्य विभाग
आबरू इज्जात, प्रतिष्ठा , सतीत्वि, इस्म त, कीर्ति, यश
आबा पूर्वज
आबाद जिसमें आबादी हो , जहॉं चहल पहल हो , लोग बाग निवास करें, बस्तीं ,रौनक, चहल-पहल
आम सर्वसाधारण
आमद आगमन, आय, आमदानी,आना
आमाद: तत्पसर, उद्यत, तैयार , राजी
आमिर शासक, हाकिम , हुक्मह करने वाला
आमीन एवमस्तुा, तथास्तुा
आयत चिह्न, निशान कुरान का एक वाक्य्
आयात कुरान का एक वाक्यि
आराम चैन , सुख, आनंद ,हर्ष , खुशी
आर्जू इच्छा , खाहिश, मनोकामना, आश्रय, सहारा, उम्मीोद
आला सर्वश्रेष्ठ , उत्त,म, बढिया
आलिफ़ स्ने़ह करनेवाला
आवाज: यशोध्वरनि, कीर्ति की धूम, स्ववर , नाद, ध्वमनि
आवार: बदचलन, कदाचारी, बेकार धुमनेवाला
इंतिकाम दुश्मानी चुकाना
इंतिकाल एक स्था न से दूसरे स्था न पर जाना, मरना , मृत्युद
इंतिजार राह देखना, प्रतीक्षा करना , आस लगाना
इंतिहा पराकाष्ठा , आखिरी हद , चरम सीमा
इंदिराज दर्ज होना , प्रविष्टियॉं
इंसान मनुष्यो , मानव
इंसानीयत मानवता
इंसाफ न्याफय
अख्तियार अधिकार, हक , स्वा मित्व , मालिकयत
इजाजत अनुमति, आज्ञा, आदेश , हुक्मी
इज्जतत मान-मर्यादा, आदर , सम्माुन, आबरू., सतीत्वश
इत्तिफाक संयोग,दैवयोग
इत्र सुगंध, पुष्पजसार , फूलों का इत्र , खुशबू
इफ्तारी रोजा खोलने की खाद्य सामग्री
इबादत उपासना , आराधना, पूजा , तप , तपस्याश
इमाम नेता , अग्रसर, पेश्वाज, नमाज पढ़ानेवाला
इराद: संकल्प , कस्द,, निश्चइय
इरादतन जान बुझकर
इर्तिजा आशा रखना, आशान्वित होना
इर्दगिर्द चारो ओर , आस-पास
इलाज उपचार
अलावा सिवाय , अतिरिक्त-
इल्जा म आरोप , दोष
इल्तिजा प्रार्थना करना, दरख्वारस्तू करना , दुहाई देना
इल्मर ज्ञान होना
इशार: संकेत, इंगित करना , तात्पूर्य, मतलब, अर्थ
इश्कत प्रेम, अनुराग , आसक्ति , मोह , मोहब्बदत
इस्तिकबाल आगे बढ़कर स्वा गत करना,
इस्तेकफा त्याेग पत्र
इस्तेकमाल प्रयोग करना
इस्लागम शांति चाहना , ईश्ववर आज्ञा के आगे सर झुकाना , धर्म
इहानत अपमान, तिरस्कारर , अनादर, बेइज्जाती
ईजाद आविष्काार
ईद हर्ष , आनंद , एक त्यौआहार
ईदगाह नमाज पढ़ने का स्थांन
ईमान धर्म पर दृढ़ रहने वाला
ईमानदार धर्मनिष्ठृ, व्य वहारनिष्ठे
ईसवी सन्
उम्मीिद आशा
उम्दी: श्रेष्ठ् , बढिया, उत्त‍म
उम्मी्दवार आशान्वित
उम्र आयु,अवस्थाव
उर्दू सेनावास, छावनी,फौजी पड़ाव, भाषा
उसूल नियम , कायदे, सिद्धांत
उस्तााद शिक्षक, अध्या पक
एहसान उपकार,आभार, भलाई ,नेकी
एहसान फरामोश कृतघ्नफ, नमकहराम, किए हुए उपकार को भूल जाए
एहसास अनुभव, संवेदन, ख्यानल
ऐब बुराई,दोष, कमी
ऐयाश व्यशभिचार
ऐश भोग- विलास, विषयवासना, व्याभिचार
ओस्तानद उस्तानद,अध्यामपक, शिक्षक
ओहदा पद,दर्जा,पदवी
औजार कारीगर का यंत्र, उपकरण
औरत नारी,स्त्रीज, महिला,जाया, भार्या,जोरू, मनुषय का गुप्तां ग
औलाद संतान, बच्चे
औसत मध्यन, बीच,अनुपात, माध्य म, माध्य
कंदील चिराग,दीपक
कत्लग हत्यार,वघ, हनन,जान से मारना
क़द डील, आकार, कामत
कदम डग,पैर,पॉंव
कद्र आदर, सत्का र, सम्मा न, आवभगत, प्रतिष्ठात,इज्जतत,गुण की परख
कनीज दासी,सेविका,लौंडी,बॉंदी
कफ़न मुर्दे को दिया जानेवाला कपड़ा,मृतचैल, मृतावरकवस्त्रम
कबाइली सरहदी, सीमावर्ती
कबाब एक प्रकार का मॉंसाहारी व्यं़जन
कबूतर एक प्रकार की चिडिया
कबूल स्वी कृति, मंजूरी,सबेरे की ठंडी हवा
कब्ज बदहजमी,कोष्ठीबद्धता,अजीर्ण,सिकुड़न
क़ब्र शव दफनाने का स्थाोन, समाधि-भवन
क़ब्रिस्ताकन समाधि-क्षेत्र
कम अल्पि, न्यूठन,थोड़ा
कमजोर दुर्बल,अशक्ती
कमबख्तस बदकिस्म्त, हतभाग्यच,दुर्भाग्य़
कमर कटि, लंक, मध्यगदेश
कमरबंदी तैयारी
कमसिन कमउम्र,अल्पतव्यमस्कय,नाबालिग
कमान धनुष, धन्वत, तीर चलाने का यंत्र
कमाल गुण , खुबी, फन, श्ल्पि, चालाकी,विद्वत्ताष
कमोबेश न्याेनाधिक,थोड़ा-बहुत
करामत चमत्काीर, जादू, माया
करार इक़रार, प्रतिज्ञा,चेन, आराम
करीब समीप, नजदीक, निकट
क़लम लेखनी, पेन
कवाइद सेना की परेड
कश दम,बग़ल, वक्ष
कशीश आकर्षण,खिंचाव
कश्कोणल भीक्षापात्र
कश्मीार भारत का राज्यी
कस्बाक शहर से छोटी व गॉंव से बड़ी बस्तीन
काइनात ब्रह्माण,संसार, सामर्थ, हैसियत, बिसात
कागज लिखनेका कागज,कागद,पत्र ,दस्तातवेज आदि
क़ाजी निकाह करानेवाला , न्यासय करनेवाला, मुसिफ, देनावाला
कानूनगो माल विभाग का एक अधिकारी
कानून कानून के अनुसार, विधिसम्म‍त
काफिर सत्यर को छिपानेवाला, ईश्वमर की सीख पर कृतज्ञता नहीं प्रकट करनेवाला, नदी, कृषक, किसान, प्रमपात्र
काफिल यात्रियों का समूह,यात्रीदल
काफ़ी पर्याप्त , अत्य,धिक, बहुत ज्याकदा
क़ाबिज जिसका कब्जाा हो , अधिकार हो
काबुल अफगानिस्ताान की राजधानी
काबू वश, जोर, नियंत्रण, कब्जाह
कामयाब सफल
कारकुन कार्यकर्ता,कर्मचारी,अभिकर्ता,उहदेदार
कारगुजार कार्यपटु,कार्यक्षम
कारिंद: जमींदार का कर्मचारी
कारगरी श्ल्पिकार,शिल्पी्,दस्त,कारी करनेवाला
काश्तिकार कृषक, किसान
किताब पुस्तिक,ग्रंथ,कापी
किनार: तट,साहिल,छोर
किफ़ायत अल्पाव्यलय
किराय: भाड़ा
करिश्माा जादू, चमत्का्र, माया
किश्मिाश मुनके की जाति का सूखा फल
किस्ति न्यातय, अंश, भाग
किस्मि प्रकार,जाति, तरह
किस्मरत विभाजन, भाग्य ,प्रारब्ध‍
किस्सन: कथा, कहानी, उपन्यापस,हाल, वृत्ता न्तत
किहीन क्षुद्र, छोटा,अल्पयव्य‍स्कन
क़ीमत मूल्य्, दाम, प्रतिष्ठा ,कद्र,श्रेष्ठ्ता,उच्चािई,बड़ाई
कीस: जेब,पाकेट,थैली
कुंद भोथरा, मोटा,मंद, ,सुस्त , धारहीन
कुफ्र अस्वी्कृति,कबूल न करना,कृतघ्नाता, नाशुक्री, अकृतज्ञता
कुमुक युद्ध में सहायता अथवा मदद
कुर्आन मुसलमानों का पवित्र ग्रंथ
कुर्की सरकार द्वारा माल अथवा समप्ति की जब्तीन
कुर्बान बलि, न्योाछावर,शहीद
कुर्सी आसन, बैठने का आसन
कुल सर्व, सब, तमाम
कुली सेवक, दास , नौकर, स्टे शन पर सामान ढोनेवाला व्यठक्ति
कुव्वीत सामर्थ्य‍,शक्ति, बल, जोर, ताकत
कुश्ती् दो पहलवानों के बीच बाहुयुद्ध,मल्लबयुद्ध,व्यासयम युद्ध
कुसूर दोष, अपराध, गलती
कूच प्रस्थाान, रवानगी
कै उल्टीथ, बमन उद्गार
कैंची कपड़ा आदि काटने का औजार,कतरनी
कैद कारावास, जेल
कोतही कोताही, असावाधानी, भूल
कोफ़्त मनस्तासप, दु:ख, कष्टज, रंज, परिश्रम,प्रयास मेहनत
कोर: भाग, हिस्साा, अंश,ईरान देश का पॉंचवा भाग
कौम जाति, राष्र्ाव, वंश,बिरादरी
कौल वचन,प्रतिज्ञा,वादा
खंजर छुरी, बड़ा चाकू
खंदक खाई जिसमें सिपाही रहते हैं
खत लकीर, रेखा, पत्र, चिट्ठी
खतरनाक भयानक, भंयकर,अनिष्ट्कारी
खता दोष, अपराध,पाप, गुनाह
खताबख्शम अपराध क्षमा करनेवाला,पाप क्षमा करनेवाला
खत्मध समाप्तक,मृत,संपूर्ण
खबर सूचना, संवाद,संदेश
खरगोश शश, शशक
खराब विकृत, बिगड़ा हुआ, नष्टल,टूटा हुआ
खराश छीलन,रगड़
खरीद मोल लिया हुआ
खरीफ फसल की एक ऋतु
खर्च व्यचय, उपभोग
खलल बाधा, विद्न , अड़चन, विकार,हस्तपक्षेप, दख्लं्दाजी
खलास मुक्ति , छूट,रिक्तड,रिहाई
खबर समाचार, आलस्यआ,सुस्तीन
खवातिन महिलाऍं
खस्ता:हाल अकिंचन,दरिद्र
खाक धूलि, रज, गर्द,मिट्टी,जमीन, भूमि
खातिर वास्तें , लिए
खादिम: दासी, परिचारिका, नौकरानी
खादिम दास, नौकर,सेवक
खानाबदोश संचारजीवी
खानदान वंश, कुल, परिवार,घराना
खामी कच्चानपन,अपरिपक्वपता,अनुभवहीनता
खामोश चुप, मौन, सन्नारटा
खारिज रद्द किया गया,बहिष्कृित
खालिस विशुद्ध
खासियत गुण,मिजाज
खिद्मत सेवा,नौकरी
खिलाफ प्रतिकूल, विरूद्ध
खिलाफत प्रतिनिधित्व ,स्था नापन्न,ता
खुदकुशी आत्मु हत्यार
खुद्दार स्वादभिमानी
खुदा परमेश्वधर, ईश्व‍र
खुराक भोजन,खाना,खाद्य
खुश प्रसन्नध,उत्तयम, श्रेष्ठन,आला
खुशखबरी शुभसमाचार
खुशनसीब खुशकिस्मसत,सौभाग्यव
खुशबू सुगंध
खुशामद चापलूसी,चाटुकारिता
खुश्कस सूखा,नीरस
खून रक्तक,रूधीर,लहू, कत्लश, हत्याल
खुबसूरत सुन्दरर
खैर मंगल, कुशल
खैरख्वामह भलाई चाहनेवाला, शुभचिंतक,शुभेच्छुश
खौफ डर,भय
ख्वा ब स्वापन,सपना
गंद: मैल,अपवित्र,अशुद्ध,दूषित, खराब,नापाक
गजल कविता का एक प्रकार
गद्दार देशद्रोही,बहुत बड़ा
गप मिथ्याो,बकवास
गफ्लत असावधानी, असतर्कता
गायब अदृश्यन
गरीब विदेशी,असहाय,दीन,बेचारा
गर्क डूबा हुआ
गर्दन कंठ, गला
गर्म उष्णन,तीव्र,शीघ्रकुपित
गलत त्रुटि
गवाह साक्ष्यआ,गवाही देने का काम
गिरिफ्त पकड़ा हुआ,कटाक्ष,डींग
गिर्द घेरा
गुजर निर्वाह,जीविका,रोगी
गुजारिश प्रार्थना,निवेदन,आवेदन
गुनाह पाप, अपराध
गुफ्तगू वार्तालाप,बातचीत
गुबार दिल का मैल
गुमशुद: खोई हुआ वस्तु या व्क्ति
गुमान शक,शुबह,भ्रम
गुल फूल,पुष्पा
गुलक़ंद गुलाब के फूल और खॉंड के मिश्रण से बना औषध
गुलाब एक प्रकार का फूल
गुलाम दास
गुलामी दासता,पराधीनता
गुस्तापख धृष्टी,ढीठ,दु:साहसी,अशिष्टत
गुस्लीखान नाहाने का स्थाान,स्नाानागार
गुस्से: क्रोध,कोप,द्वोष
गेसू लम्बेे बाल,केश
गैर अन्ये, दूसरा,विभिन्ना,बेगाना,विरूद्व,खिलाफ
गैरत लज्जाे,लाज,शर्म,स्वुभिमान,खुद्दारी
गोताखोर डूबकी लगाने वाला
गोया मानो
गोलाबारी तोप से गोलों की वर्षा
गोश्ते मॉंस,आमिष,मांस
चंदन संदल, सुप्रसिद्ध लकड़ी
चंदा अशंदान
चंद कुछ, थोड़ा
चंदाल नीच, अधमी
चपरासी एक पद
चपात चपत,थप्पअड़
चपाती एक पतली रोटी
चमन उद्यान,वाटिका,बगिचा
चम्चान एक प्रकार का बर्तन
चर्म चमड़ा,
चश्मा: जल झरना,जल स्रोत,सरिता, उपनदी,छोटी नदी
चश्मरदीद ऑंख से देखा हुआ
चाक स्व स्य्ल स,हृष्टप-पुष्ट ,सचेत,सर्तक,चौकस,तत्प र
चाकर सेवक,दास,नौकर
चादर औढ़ने का वस्त्रय,औढ़वना
चाप्लूकस खुशामद,चाटूकार
चाबुक कोड़ा
चारदीवारी घेरे की दीवार, घर अथवा कोठी की दीवार
चाय प्रसिद्ध पेय
चालाक निपुण,दक्ष,चतुर
चाश्नी् शक्कनर आदि का किव़ाम,चखने का भाव
चिराग दीपक
चिलिम तम्बाीकू पीने का पात्र
चीज़ वस्तुी, पदार्थ
चुग्ली् चुगुलखोरी,पशुनता
चुस्तख फुर्तीला,दक्ष, होशियार,कसा हुआ,मजबूत
चूँकि क्योंीकि
चूजा मुर्गी का बच्चाक
चेचक सीतला रोग,माता
चेहरा मुखाकृति,शक्लच, सूरत
जंग युद्ध,रण सग्राम, समर,लड़ाई
जंग धातुओं पर जमनेवाला मैल, मोरचा
जंगल बियाबान
जकात इस्लााम धर्म के अनुसार दिया जानेवाला दान
जख्मा चोट, आघात,क्षति
ज़जीरा टापू,द्वीप
जनाजा कफन में लिपआ हुआ शव
जनाना स्त्रि , महिला
जनानाखाना महिलाओं के रहने का स्थालन
जनाब श्रीमान,महोदय,महाश्या
जन्नमत स्वनर्ग,नाक , देवलोक,आराम,वाटिका , बाग,सुरलोक
जबरजस्त शक्तिशाली,ताकतवार,प्रचन्डे,तीव्र
जबरजस्तीी अत्या्चार, जबरन, बलपूर्वक,बलात्
जबान कही हुई बात, जीभ
जमानत प्रतिभूति,जामिनी
जमानतदार प्रतिभू,जामिन
जमींदार भूस्वारमी,भूतिपति,जमिन का मालिक
जमीं भूमि,भूखंड,जमीन
जमीर अनतरात्माा,मन , दिल,जी
जरदोजी जरी का काम
जरा थोड़ा , तनिक
जराइम अनेक प्रकार के अपराध
जरूर आवश्यप
जरूरत आवश्यपकता, चाह
जर्दा एक प्रकार का मिठ्ठा सुगंधित पत्ता्
ज़लील भ्रष्टक,अधम,नीच, पामर,कमीना
जल्द् शीघ्र,त्वठरित,तत्का ल
जल्लाटद फॉंसी देनवाला व्यठक्ति
जलवा बनाव श्रृंगार करके प्रदर्शन करना
जवॉं युवक,तरूण,नवयुवक,युवा, जवान,व्यिस्कस
जवाब उत्त र
जवाबदेही उत्तदरदायित्वर
जवाबी प्रत्युीत्तिर
जश्न् उत्स्व, समारोह
जहॉं संसार, विश्व
जहॉंज समुद्र में चलनेवाली जहॉज,नाव, पोत
जाई जूही का फूल
जात जाति, वंश, बिरादरी
जाती व्यीक्तिगत,निजी
जादू इन्द्राजाल, माया
जान प्राण
जानवर पशु, पक्षी
जाम शराब पीन का प्यापला,चषक, पान
जालसाज गलत कार्य करनेवाला , नकयली दस्ताोवेज बनानेवाला
जालिम अत्यााचारी,निर्दयी
जाली बनावटी, कृत्रिम, नकली
जासूस गुप्तीचर,मुख्बिरर
जाहिर व्यिक्तर,प्रकट,ज्ञात
जिन्दारदिल प्रसन्न् रहेनवाला
जिगर यकृत,साहस, हिम्म्त
जिगरी घनिष्ठन, गहरा, दिली
जिस्मठ शरीर, देह, काया
जीन घोड़े के शरीर पर कसी जाने वाली काठी
जुर्म अपराध,कसूर, दोष
जर छल, कपट, फरेब
जेवर आभूषण,गहना, अलंकार
जैतून एक प्रसिद्ध बीज जिसका तेल निकलता हो
जोश आवेग,उत्सा ह,उमंग
जौहर गुण,दक्षता ,होशियारी
जौहरी रत्नी विक्रेता
तंग क्लेीशग्रस्ता, दु:खी
तंगदिल कृपण, कंजूस
तंगहाल दुर्दशा,कंगाल
तंगी न्यूदनता,धन की कमी
तंजीम दल, संगठन बनाना
तंबाकू मताखू,तमाकू
तंबूर एक प्रकार का वाद्ययंत्र
तअज्जूकब आश्चार्य,विस्म य,हैरत
तआरूफ परिचय,जान-पहचाना
तकल्लुचफ कष्टल करना, तकलीफ उठाना
तकाज़ा दिए हुए वस्तु अथवा रूपये को लौटाने के लिए बार-बार कहना
तक्दीुर भाग्यु, किस्मूत
तख्तय बड़ी चौकी,लकड़ी की पलंग या चारपाई
तप गर्मी,ताप
तपिश पतन,गरिमा,दहन,जलन,आतुरता,मनस्तानप,व्याककुलता
तफ्तीश तनाश, जॉच-पड़ताल
तफ्सील विवरण,विस्ताचर,स्पईष्टतता
तबाह नष्टण,ध्वीस्तस,बरबाद
तबाही विनाश,बरबादी,विध्वं्स
तब्दीलल बदलना,एक स्था़न से दूसरे स्थांन पर जाना
तमाम समस्तल, सब,सम्पूंर्ण, पूर्ण
तमाश: तमाशा , मदारियों का खेल
तमीज शिष्टलता,परख, सभ्य‍ता,तहजीब
तय निर्णय, निश्चित
तर आर्द, गिला,भिगा,ताजा
तरकश तीर रखने का पात्र,तूणीर,निषंग
तरक्कीन उन्नकति, उत्था न
तरन्नुनम हल्काु गाना, संगीत
तरफ़ ओर,सिरा , किनारा, आदर
तरह नीव, बुनियाद,समान, भॉंति
तराजू तुला, तौलने का यंत्र
तरान: गान, गाना,नरम, विशेष प्रकार का गीत
तराश कटाव
तरोताजा आनंदित,प्रफ्फुल
तर्जम: अनुवाद,भाषांतर, तर्जुमा
तलाक विवाह विच्छे,द
तलाश खोज,टोह
तल्खह कड़वा, अरूचिकर
तल्खी कटुता
तवज्जोवह ध्याजन देना, की ओर मुँह करना, महत्वह देना
तवायफ वेश्याव
तश्तयरी प्लेयट
तसव्वुवर ध्यावन, विचार, कल्प ना
तस्लीुम सौपना, सुपुर्द करना
तस्वीुर चित्र,छायाचित्र
तह तली, निचला हिस्साव
तहजीब शिष्टुता,सभ्यवता
तहसील जिले का एक भाग
तहसीलदार एक पद
ताकत शक्ति,बल
ताकिद कोई बात विशेष तौर पर ध्याान रखने के लिए कहना
ताज मुकुट, टोपी
ताजगी नवीनता,नयापन,प्रफंल्लयता
ताजपोशी राजगद्दी,राज्यारभिषेक
ताना व्यंदग्या कसना
तवा रोटी पकाने का पात्र
ताबूत वह संदूक जिसमें शव को रखा जाता है
ताबे कब्जेद में करना
तारीख तिथि, दिनांक
तारीफ प्रशंसा
तालीम शिक्षा देना
ताबीज मंत्र लिखकर गले में धारण करने के लिए दी हुई माला
तिलिस्मि माया, जादू
तिमार रोगी की देख भाल ,शुश्रूषा
तीरइंदाजी तीर चलाना
तूफॉं तूफान
तेजाब रसायनिक पदार्थ,एसिड
तैश क्रोध, गु
स्सा
तौर पद्धत्ति,शैली
दंग चकित,निस्तैब्धस
दगा वंचक, छल,ठगी
दमा श्वातस रोग
दम ताकत,सॉंस,जीवन,प्राण
दरकार वांछित, जरूरत
दरकिनार अलग कर देना
दरवाजा द्वार, किवाड़
दरवेश भिक्षु
दर्ज प्रविष्टि
दवा औषधि
दल्लाषल बिकवाल और लिवाल के बीच सौदा करनोवाला
दवात स्‍याही रखने का पात्र
दस्ता पतला शौच
दस्त क खटखटाना
दस्ताकार शिल्पीा,श्ल्पिकार,कारीगर
दलील तर्क, युक्ति, प्रमाण, सबुत
दल्लाीली सौदा तय कराने का कार्य
दवात स्या ही रखने का पात्र
दश्त र्गद बिना काम के घुमना
दस्त पतला शौच
दस्ताशन हाथों की सुरक्षा के लिए पहना जाने वाला विशेष वस्त्रब
दस्ती हाथ संबंधी
दहशत खौफ, भय, डर
दाखिल: प्रवेश
दाखिल भीतर आना, प्रवेश करना
दागदार धब्बार लगाहुआ, किसी अपराध में लिप्तस
दान पात्र
दामन कुरते या अंगरखे आदि का भाग जो लटकता रहे, ऑंचल
दामाद लड़की का पति
दाय: दूसरे के बच्चेे को दूध पिलाने वाली स्त्री
दारू उपचार, ईलाज, चिकित्साी
दालान लम्बा कमरा
दावत खाने का बुलावा, प्रितिभोज
दावा हक़
दिक्ककत कठिनाई,मुश्किल
दिमाग मष्तिश्क ,मस्त क
दिल हृदय,
दिलकश मनमोहक, चित्ता्कर्षक
दिलचस्पक रू‍चकर,रोचक
दिलदार माशूका,प्रेयसी,प्रेमिका
दिलदारी सांत्वीना,ढारस, दिलासा
दिलबर प्रेमपात्र
दिली हार्दिक
दिलेर बहादुर,साहसी, निडर
दीद: ऑंख,साहस
दीद दर्शन
दीदार दर्शन, छवी
दीनार साने की मुद्रा, अर्शफी
दीमक एक कीड़ा जो लकड़ी खाता है
दीवाना पागल, प्रेमी, विक्षिप्ता,किसी काम में तन्माय
दीवान मंत्री
दीवानी आर्थिक मामलों का न्याीयालय
दीवाने आम साधारण लोगों का दरबार
दीवाने खास खास लोगों का दरबार
दुऑं ईश्वलर की प्रार्थना,स्तु ति, धार्मिक मंत्र
दुकान सौदा बेचने की जगह
दुकानदार सौदा बेचनेवाला
दुबार: फिर से , पुन:
दुराह: वह स्थारन जहॉं दो रास्तेय मिलते हैं
दुरूस्तर शुद्ध, सही, सत्यत
दुरूस्ती, संशोधन , बिगड़ी हुई वस्तुत को बनाना, मरम्मंत
दुश्मनन शत्रु, बैरी
दुश्मननी शत्रुता,वैर
दूर अन्तुर, फासला
दूरअंदेश दूरदर्शी,आगमसोची, परिणामदर्शी
दूरबीन एक यंत्र जिससे दूर की वस्तुह समीप नजर आती है
देस विलम्ब्
देवदार चिड़ का वृक्ष
दोजख नरक,जहन्नु म
दोल कुऍं से पानी निकालने का पात्र
दोस्तस मित्र, सखा, यार
दोस्ताेना मित्रता,दोस्तीा
दौर चक्करर, बारी
दौलत धन, सम्प,त्ति,रूपया-पैसा
दौलतमंद धनवान
नंग लज्जां,शर्म
नक्कांशी चित्र खिचवाना,
नक्दर रूपया, धन
नक्ली कृत्रिम,बनावटी
नग्मर: सुरीली आवाज,गीत, गान
नजर दृष्टि, निगाह
नजरअंदाज उपेक्षित
नजरबंद व्यबक्ति जो खुले स्थ न पर रहता हो किन्तु उससे कोई अन्यम अथवा वह किसी और से नहीं मिल सकता
नजात छुटकारा, बंधन मुक्ति
नजाकत मृदुलता, कोमलता,सुकुमारता
नज़ीर मिसाल
नज्दीतक समीप, निकट
नज्मी पद्य, काव्यो , शायरी
नतीजा परिणाम, फल,अंजाम
नबी ईश्वार दूत, अवतार,पैग़म्बिर
नब्जा नाड़ी,शिरा
नम गीला, आर्द्र, तर
नमक लावण्या,लोन,लवण
नमकहराम कृतघ्नम, विश्वािसघाती
नमाज मुसलमानों की ईश्व र प्रार्थना
नर्म मृदुल, कोमल, नाजुक,लोचदार
नर्मदिल दयावान
नवद नब्बेन
नवी आधुनिक, नवीन
नसीब: भाग्यक, प्रारब्धन
नसीम मंद हवा, ठंडी और धीमी हवा
नस्लह वंश ,गोत्र , कुल
नही निषेध
नाइंसाफ न्यासय न करनेवाला, अन्याोयी
नाकद्र कद्र न जानता हो
नाकाबिल अपात्र,अयोग्यव
नाकाम असफल
नाखुन हाथ पॉंव के नाखुन
नागवार जो पसंद न हो
नाज़ अभिमान,घमण्डय,मान,गर्व
मिजाज स्वाभाव
नादान अनभिज्ञ,अनाड़ी,मूर्ख
नान एक प्रकार की रोटी
नानखताई एक प्रकार कर मीठा बिस्कु‍ट
नापंसद अरूचिकर
नापाक अपवित्र, अशुद्ध,गंदगी
नाफ़र्मानी अवज्ञा
नाम संज्ञा,शोहरत, प्रतिष्ठान,ख्यातति
नामजद किसी कार्य हेतु तैनात
नामर्द नपुंसक,क्लीतब
नामवर प्रसिद्ध, ख्या‍तिवान
नामाकूल अनुचित,असभ्य् , अशिष्ट्
नामुनासिब जो उचित न हो
नामुराद असफलमनोरथ,नाकाम
नायाब जिसका मिलना संभव न हो, अप्राप्या
नाराज अप्रसन्न , नाखुश
नाल घोड़ के खुर के नीचे लगी धातु की पट्टी
नालाइक अयोग्ये,नीच, कमीना
नाव किश्तीे, नौका
नाश्ताे सबेरे का खाना
नासाज प्रतिकूल, खराब स्थिति
नाहक़ अकारण
निक़ाब मुखावरण,मुखपट,बुर्का
निक़ाबपोश जो अपना मुख निकाब या वस्त्रों से छिपाए हो
निगरानी निरीक्षण, देखरेख
निगाह दृष्टि
निगाहबान संरक्षक
निशॉंनदेही स्थांन का पता देना, निशान बताना
निसार न्यौरछावर, कुर्बान, बलि
निहायत अत्ययन्तव, बहुत अधिक
निहाल प्रसन्ने, खुश
नीलम प्रासिद्ध रत्न्
नुक्सादन क्षति, हानि
नुकसानदेह हानिकारक
नुमाइंदा प्रतिनिधि
नुमाइश प्रदर्शन, दिखावा
नूर प्रकाश,ज्योदति, आभा
नेक अच्छाश, उत्त म, मांगलिक, शुभ
नेकनामी कीर्ति, यश
नेकराय उचित राय या सलाह
नेस्तोतनाबूद ध्वंतस, बरबाद, तबाही
नोक किसी चीज़ का तेज सीरा
नौउम्र अल्प्व्य स्कब, कमसिन
नौकर सेवक, दास
नौजवॉं नवयुवक
नौबत बारी,दशा,हालतबार , दफा
नौमीद निराश, हताश, नाउम्मीतद
नौरोजी वर्ष के पहले दिन का
पंज: प्रतल, अलंबुष,प्रहस्तत
पंज पॉंच
पंजर जालीदार
पंजर शरीर का ढॉंचा
पंद हितोपदेश, नसीहत,अच्छी् सलाह, सीख
पनाह रक्षा, त्राण, हिफाजत, आश्रय
पनाहगाह वह स्थाशन जहॉं सुरक्षित रहा जाप सके
पनीर एक खाद्य पदार्थ
पय पॉंव, पैर
पयाम संदेश, खबर,समाचार
परंद:, परिंदा पक्षी,चिडिया
पर पंख
परवरिश लालन-पालन
परवाज उड़ना
परवान: पतंगा, आदेशपत्र, राजादेश, हुक्मिनामा
परस्तश पूजनेवाला
परेशान व्यााकुल,चिंति‍त, बैचनी, दु:ख
पर्दा आड, ओट, द्वारपट
पर्दानशी पर्दे में रखनेवाली स्त्री
पर्वर पालन करने वाला अर्थात ईश्वंर
पलाश ढाक का पेड़,टेसू
पलीद अपवित्र, नापाक,मलिनता
पहलू पार्शव,बगल, दिशा, कोख,ओर , तरफ
पाक पवित्र, शुद्ध
पाकदिल जिसके नियत अथवा दिल में खोट न हो
पाकीज: शुद्ध, पवित्र,स्वाच्छक
पाजाम: एक विशेष प्रकार का वस्त्रो
पानदान पान रखने का डिब्बा
पाबंदी वचनबाध्य ता,कौल- करार नियम अथवा समय का पालन करने वाला
पियाला कटोरी,प्यायला, पात्र
पिस्ता एक प्रासिद्ध मावा
पुख्ताा दृढ़, मजबूत, पका हुआ
पुल सेतु
पुलाव एक प्रसिद्ध खाद्य व्यंतजन
पुश्तर पृष्ठर,वंश,नस्ल
पेच जटिलता, विघ्न , बाधा
पेचकश स्रूशास खोलने अथवा कसने का यंत्र
पेचिश ऑंतों के ऐंठन के साथ-साथ बार-बार पाखाने जाने का रोग, मरोड़
पेशा उद्यम, रोजगार, कमाई,व्यावसाय
पेश प्रस्तुेत करना
पेशकश प्रस्ताेव रखना
पेशगी अग्रिम
पैगाम संदेशा,समाचार, खबर
पैदा उत्पशन्नस, जन्म-
पैमाना मापदण्ड
पैरवी मुकद्दमें में पक्ष रखने की क्रिया,अनुसरण,अनुकरण
पोशाक वस्त्रम,कपड़ा
फक़ीर भिक्षुक,सन्यानसी,दरवेश
फ़जीअत पीड़ा, वेदना, दर्द,विपदा,आपत्ति
फ़न कला,आर्ट,दस्तयकारी, कलाकारी
फ़ना मृत्युक,मरण,मौत, नष्टा, बरबाद
फरामोश भूलनेवाला
फ़रेब छल, कपट, धोखा
फ़रोख्तल बिक्री
फर्क अन्तरर,भेद
फ़र्ज कर्तव्यल
फ़र्जी काल्पीनिक, नकली
फ़र्माबदार आज्ञाकारी
फ़र्मा आज्ञा मानने वाला
फ़र्माइश आर्डर, मॉंगना
फ़र्मान राजादेश, शाही हुक्मल, आज्ञा, आदेश
फ़र्याद सहायता के लिए पुकार, दुहाई, न्यााय-याचना
फ़र्रार पलायन, भागना
फर्श समतल जमीन, भूमि
फ़साद दंगा,उपद्रव,बलवा
फ़साना कहानी, कथा, वृत्तांरत, हाल
फ़ाइद: लाभ, नफी, प्राप्ति
फ़ाका उपवास,कुछ न खाना
फ़ार्सी ईरान की भाषा
फ़ालिज,फ़ालिस लकवाग्रस्तष, पक्षाघात
फ़ास व्यसक्तत,ज़ाहिर,प्रकट,स्पाष्टा, खुला हुआ
फासिल: अंतर, दूरी , भेद
फिक्र चिंता, सोच,विचार, ध्यापन,श्ंकका,शुबहा,
फिदा मुग्ध्,आसक्त , नौछावर, निसार
फीसदी प्रतिशत
फ़ुजूल व्यजर्थ, बेकार, निरर्थक
फ़ुजूलखर्च अपव्यलयी
फ़ुतूर विकार, दोष, खराबी, अक्ल‍ में खराबी
फ़ुर्सत अवकाश, छुट्टी,संतोष
फ़ेहरिस्त सूचीपत्र,सूची
फ़ैज दानशीलता,उपकार,यश, कीर्ति
फ़ैसला निर्णय,समझौता,न्या,य,इंसाफ
फ़ौज सेना,बल,वाहिनी,लश्कयर
फौजदारी लड़ाई-झगड़ा,खून ,मारपीट आदि का निपटान करने वाला न्याकयालय
फ़ौरन तुरन्ती,तत्क्षनण,त्वकरित,शीघ्र, उसी क्षण
फ़ौलाद असली लोहा,कांतिसार,लोहमय
बंद: गुलाम, भक्ति,मनुष्य , आदमीउपासक,इबादत
बंदिश रोक, रूकावट, अवरोध,प्रतिबंध
बंदगी प्रणाम, सलाम,दासता, गुलामी,उपेक्षा, पूजा ,उपासना,आज्ञापालन
बंदर समूद्रतट, साहिल,बंदरगाह, पोर्ट
बंदी कैदी, कारावास
बंदूक गोली चलाने का प्रासिद्ध यंत्र
बंदोबस्तन प्रबंध, व्यसवस्थाह
बाअदब नम्रता और आदर के साथ , आदरपूर्वक
बकाया शेष, बची हुई रकम
बक्तार कवच
बखुदा ईश्वार के लिए
बखूबी पूर्ण रूप से
बगल कॉंख,पार्श्वि
बच्चा बालक,शिशु,छोकरा,लड़का, पुत्र, अबोध , नासमझ
बच्चा दान गर्भाशय
बजा उचित, सत्य , ठीक,सच
बद खराब
बदतमीजी अशिष्टीता, उद्दंडता
बदतर खराब से खराब
बददिमाग अहंकार, अभिमानी, घमंडी
बदनियत बेईमान
बदनसीबी भाग्यब का खोटापन
बदनामी कुख्याीति, अपयश, निंदा, कुकीर्ति
बदनुमा कुरून, बदशक्लन
बदबूदार दुर्गन्ध,युक्तर
बदस्तू्र पहले की तरह
बदी गुनाह, पाप, दोष,कुसूर
बदौलत कारण से
बयान वादी-प्रतिवादी द्वारा किया गया वाद
बरकत बढ़ती, वृद्धि,बढ़ोत्तारी
बरखास्त पदच्युतत
बरखुर्दार सौभाग्याशाली, खुशनसीब
बरदाश्ता सहनशीलता
बरादर भ्रात, भाई
बराबर समान, तुल्यि
बरी रिहा, मुक्ति,बंधनमुक्ती
बर्फ जमा हुआ पानी,हिम
बर्फी एक प्रसिद्ध व्यं,जन
बर्बरीयत अत्याीचार, अन्याुय, जुल्मु, पशुता, हैवानियत
बुलंद उच्चद, ऊँचा, प्रतिष्ठित
बला मुसिबत, विपत्ति, आपत्ति
बलवा उपद्रव, दंगा, फसाद
बस पर्याप्त , काफी, बहुत अधिक
बसर गुजारा, जीवन निर्वाह
बहादुर शूर, वीर, सुरमा
बहाली नीरोगिता, पुन: नियुक्ति
बहस वादविवाद
बॉंग स्वगर, ध्वहनि, नाद, आवाज, मुर्गे की बोली

बाअदब तमीजदार, शिष्ट
बाकी शेष, बचा हुआ
बाग उद्यान, आराम, वाटिका
बागी विद्रोही, बगावत करने वाला, अवज्ञाकारी
बाग़ैरत स्वाैभिमानी, खुद्दार, लज्जाावान
बाज़ एक प्रसिद्ध पक्षी
बाजू भुजा, बाहू, बॉंह
बादशाह शासक, नरेश, राजा
बादशाही शासन, राज, हुकुमत
बादाम एक प्रसिद्ध मेवा
बाबत के संबंध में
बाबा पिता, बाप, दादा, नाना
बारिश वर्षा, बरसात
बारीक महीन, सूक्ष्मव, पतला
बारूद शोरा, गंधक और शोरे का मिश्रण, अग्निचूर्ण
बालिग वयस्कब
बावरची खाना पकाने वाला, रसोईयॉ
बावजूद यद्यपि, तथापि
बाशिंद: निवासी, रहनेवाला
बियाबान जंगल, वन, कानन, अरण्यग
बिल्कुनल नितांत, सर्वथा, समस्त , पूर्णतया
बिसात फर्श, बिछौना, सतह, साहस, हिम्मवत, शतरंज का तख्ताक
बिस्ततर शय्या, बिछौना
बीमार रोगी, रूग्णा, अस्व,स्थ,, मरीज
बुखार ज्वार, ताप, भाप, वाष्पू, क्रोध, गुस्साख
बुजदिल भीरू, डरपोक
बुजुर्ग वयोवृद्ध, बुढ़ा
बुत मूर्ति, प्रतिमा
बुतपरस्त मूर्ति पूजक
बुनयाद आधार, नींव
बुराद: लकड़ी या धातु की छिलन
बुर्का मुँह छिपाने का एक सर से पॉंव तक का चौगानुमा वस्त्रण
बुर्ज गुम्बछद
बुलबुल एक सुप्रसिद्ध गाने वाली चिडियॉं
बू बुरी गंध, बदबू
बेअदब धृष्टग, गुस्तांख, अशिष्ट्
बेआबरू अपमानित, तिरस्कृ्त
बेकरार व्यााकुल, आतुर, बेचैन
बेकाबू निरंकुश
बेकार निकम्माध
बेकसुर निर्दोष, निरपराध
बेग़म पत्नि, बी‍बी, महोदया, श्रीमती
बेगाना पराया, अनजान
बेगार जबरदस्ती से लिया गया काम जिसके लिए मजदूरी न दिए जाए
बेगैरत निर्लज्जग, बेहया
बेचारा दु:खी, नि:सहाय
बेजर निर्धन, कंगाल
बेजान निर्जिव, निष्प्रा ण
बेतमीज अशिष्टव, असभ्यि, उद्दंड
बेदाग निर्दोष
बेदर्द दर्द का अभाव, निर्दयता
बेनाम जिसका कोई नाम न हो, अनाम
बेबाक ऋणमुक्तो
बेरंग जिसका रंग उड गया हो
बेरोजगारी बेकारी
बेवा विधवा
बेवजा अकारण, बिना कारण
बेवफ़ा जिसमें वफा न हो, कृतघ्ना, दगाबाज
बेवकूफ बुद्धिहीन, मूर्ख
बेहद अत्यधधिक, अपार
बेहुदा व्युर्थ, अनर्थ, बेकार, निकम्माी, अश्ली ल
बेहोश निश्चेहष्टि, अचेत
बोस: चुंबन, चूमा
मंजर दृश्ये, नजारा
मंजिल पड़ाव
मंजूर स्वीरकृत
मंसब कर्तव्यी, फर्ज
मकातन गृह, आवास, निकेतन, भवन
मकाम स्था‍न, जगह, मंजिल, पड़ाव, अवसर, प्रतिष्ठाी, इज्ज‍त
मक्का्र धूर्त, छली
मक्सतद आशय, उद्देश्य , मंशा, इच्छाम
मगर परंतु, लेकिन
मज़ार पीर-फकीर की कब्र
मजाल शक्ति, बल, साहस, सामर्थ्या
मजदूरी मेहनत से जीविका पैदा करना , मेहताना
मजनू विक्षिप्तज, पागल
मजबूती दृढ़ता, शक्तिशाली
मजबूर विवश, लाचार, नि:सहाय
मजहबी धार्मिक, धर्मसंबंधी
मदद सहायता,
मदहोश निश्चेकष्टा, बेसुध, उन्मात्त
मनाही निषेध
मनहूस अशुभ, अभागा
मरम्मेत जीर्णोद्धार, दुरूस्तीन
मरीज बीमार, रोगी, रूग्णे
मर्जी इच्छाो, ख्वारहिश, रजामंदी, आज्ञा
मर्द नर
मर्दानगी पुरूषत्व , हिम्मूत, बहादूरी
मलाल दु:ख, रंज, कष्टश, तकलीफ, अफसोस
मल्लातह नाविक, कश्ती वान
मवाद पीप और खून, सबूत और प्रमाण
मवाली गुंडा, बदमाश
मवाशी चौपाए जानवर
मशक्क त परिश्रम, मेहनत, मजदूरी, श्रम, कष्टआ
मशगूल संलग्नम, प्रवृत्तप, लीन, मग्नक होना
मशहूर ख्यारतिप्राप्तन, प्रसिद्ध विख्यामत
मसलन जैसे, मानो, उदाहरणार्थ
मसाइल समास्यााएं
मस्जिद नमाज पढने की जगह
महब्बपत प्रेम, स्ने ह, प्यािर, इश्क‍, मैत्री, दोस्ती्, यारी
महल्लप: नगर का एक भाग, टोला
महाफिल गोष्ठियॉं, सभाएं
महारत निपुणता, चतुरता, काबिलियत
महकम: विभाग
महज केवल, सिर्फ
महफ़ूज सुरक्षित
महसूल लगान का एक रूप
महसूस अनुभूति
मॉं माता, अम्मात
माकूल उचित, सही, उत्त म
माजरा हाल, घटना, वृत्तांूत
माज़ी विगत, भूतकाल, गुजरा हुआ वक्त्
मात पराजय, शिकस्तु, हार
मातम शोक
मातहत सहायक , अधीन
मादर जननी, अम्मात, मॉं
मादरे वतन मातृभूमि, प्या‍रा वतन
मायूस निराश, हताश, नाउम्मेनद
माशाअल्ला ह वाह-वाही
माशूक: प्रेमिका, प्रेयसी, प्रियतमा
माशूक प्रेमपात्र, प्रियतम, प्रिय
मासूम निष्पााप
माहवार हर महीने, मासिक
माहिर होशियार, कुशल, दक्ष
मिजाज स्वाभाव, आदत, गुण, खासियत, प्रकृाति
मियान तलवार की मियान, कोष, कमर, कटी
मिसाल उदाहरण, आदर्श, नमूना
मीनाबाजार वह बाजार जिसमें केवल स्त्रियों का क्रय-विक्रय हो जिसे अकबर ने प्रचलित करवाया।
मीनार भवन का सर्वोच्च स्था न
मीर अध्यकक्ष, नायक, सरदार
मुंशी लेखक, लिपिक
मुंसिफ न्याियकर्ता
मुअत्त ल जिसे काम करने से रोक दिया हो, सस्पेरन्ड
मुआफ़ी क्षमा
मुक़द्दर भाग्य्, तकदीर
मुकद्दस पवित्र, पाक
मुकाम ठहराव
मुख्तासरनामा वह पत्र जिसमें किसी को मुख्ताार बनाने का लिखित प्रमाण हो
मुचल्का पैरोल
मुजाहिद विधर्मियों से युद्ध करने वाला
मुताबिक के अनुसार
मुनक्काा सुखा अंगुर
मुनासिब उचित, ठिक
मुबारक बधाई, शुभ सूचना
मुरब्बाग एक प्रकार का मेवा
मुरव्वकत शील,संकोच, लिहाज‍, रिआयत
मुराद इच्छाव, कामना,अभिलाषा
मुरीद शिष्य , चेला
मुर्ग चिडिया, मुर्गा,कुक्कुिट, खग
मुर्दा मृत, मरा हुआ, निष्प्रा ण
मुलाइम नर्म , कोमल, नाजुक, मृदुल
मुलाकात भेंट,परिचय,मेल-मिलाप
मुल्का देश
मुल्जिम अपराधी,कसूरवार
मुल्तीवी स्थ्गित
मुल्लाम मौलवी,छोटे बच्चों् को पढ़ानेवाला
मुश्किल कठिनाई,जटिलता
मुश्ता मुट्ठी,मुष्टिका, घूसा
मुसलमान इस्लााम धर्म का अनुयायी
मुसाफिर पथिक, यात्री, राही
मुसाफिरखाना धर्मशाला,ठहरने का स्था न
मुहर्रम पहला इस्लाामी महिना
मुहाल असंभव, नामुमकिन, दुष्कवर, कठिन
मुहैया उपलब्धस, एकत्र,मौजूद, उपस्थिति
मूश मूषक,चूहा,उंदुर,आखु
मेजबान अतिथिपूजक,मेहमानी करनेवाला,आतिथ्यापूजक
मेहमान अतिथि, पहुना
मैदान समचल भूमि
मैदाने जंग युद्धक्षेत्र, रणभूमि
मोरच: जंग
मोहलत अवकाश,फूर्सत,समय, अवसर,देर
मौका अवसर,समय
मौज आनंद, खुशी
मौजूद: उपस्थित,वर्तमान
मौत मृत्युत,मरण
मौलवी इस्लाुम धर्म का विद्धान
मौला ईश्वार, मालिक, परमेश्वुर
यकायक आकस्मिक,अचानक,सहसा,तुरन्तम, शीघ्र, फौरन
यक़ीन विश्वाकस
यतीम अनाथ
यल्गाार आक्रमण,चढ़ाई,धावा बोलना
याद स्मृमति,स्म्रण
यादगार निशानी,स्मृ,ति चिह्न
यानी अर्थात, मतलब
यार सहायक, मित्र, दोस्तन
यारान: मित्रता, दोस्तीम
रंगत रंग,वर्ण, आभा, चमक
रंगीन रंगा हुआ, खुशमिजाज,विनोदप्रिय,विलासप्रिय
रंज कष्ट , क्लेआश, दु:ख, शोक,तकलीफ़
रंजिश वैमनस्यआ
रआया प्रजा,जनता
रकम रूपया-पैसा
रग स्नाायु,नस ,नाड़ी,शिरा
रजा आशा,आस, उम्मीीद
रफ्तार गति,चाल
रवाई प्रथा,शोभा,चलन,परंपरा
रवानगी प्रस्थाआन,कूच
रवानी प्रवाह,धार,तेजी
रसीद प्राप्ति पत्र,अभिस्वीेकृति
रस्मप परंपरा, रूढि,रिवाज, नियम , दस्तू र
रहज़नी पथिकों को लूटने का काम
रहनुमा पथ-प्रदर्शक
रहीम दयालू,कृपालु
रहम दया,तरस, कृपा,मेहरबानी
रहम्त दया,कृपा, करूणा
रह्मदिल दयावान, कृपावान
राज रहस्यन,भेद,मर्म,सार
राजदॉं भेद जाननेवाला,मर्मज्ञ, रहस्याज्ञ
राजीनाम: दोनों पक्षों में संघि का लिखित प्रमाण,सघिनामा,सुलहनामा
राह मार्ग, रास्ताक,पथ,युक्ति
राहत सुख , आराम, चैन
रिआयत छूट, मूल्या में कमी, ख्यायल
रिज़ामंद राजी,सहमत
रियासत जागीर,सत्ताू, शासन,इलाका
रिश्तेंदार संबंधी, स्वाजन
रिश्वीत घूस,उत्कोूच लेना
रूख पक्ष, पहलू
रूखसत विदाई,विदा,आज्ञा,इजाजत
रूत्बां पदवी,ओहदा,उपाधी
रूसवाई बदनामी,निंदा,अपयश
रूबरू प्रत्यंक्ष, आमने-सामने
रूह प्राण-वायु
रूमाल हाथ –पैर पोछने हेतु प्रयुक्तम कपड़े का भाग, दस्तीू
रेगिस्ता–न मरूस्थतल,मरूभूमि
रेश: लकड़ी कापतला सूत,तंतु
रोज: व्रत,उपवास, उपोषण
रोजगार उद्योग, व्येवसाय,पेशा
रोजनाम: दैनिक पत्र, दैनिक समाचारपत्र
रोबदार जिसकी धाक बैठी हो
रौनक शोभा, छटा,दीप्ति, चमक
रौशन दीप्ति,उज्व््येल, चमकदार
रोशनदान मकान में रोशनी हेतु बनाई गई सुराख
रोशनी प्रकाश, नूर, आभा, चमक
लंगर प्रतिदिन दिया जाने वाला भोजन, जहाज को स्थिर अथवा रूकानेवाला भारी बोझ
लख्तेे जीगर पुत्र
लज्जरत स्वारद,मजा,आनंद
लतीफ: चुटकुला
लब अधर, ओष्ठ,, होंठ
लबरेज लबालब, ऊपर तक भरा हुआ
लबाद: लिहाफ, सर्दी में ओढ़ा जाने वाला वस्त्र , कम्बदल आदि
लश्कफर सेना, वाहिनी
लाजिम अनिवार्य, आवश्य क, जरूरी,उचित,मुनासिब
लावारिस जिसका कोई उत्तदराधिकारी न हो
लिबास कपड़ा, वस्त्रा
लिहाज आदर, ख्या्ल,शील,लज्जाा, शर्म,भय,संकोच,ध्यातन
लेकिन परन्तुक
लैमून नीबू,
वकालत वकील का काम
वकील वकालत करने वाला
वक्तत समय, जमाना, अवसर , मौका
वजिफा छात्रवृत्ति
वजीर अमात्यृ , मंत्री
वजन बोझ, भर
वजह कारण,हेतु,सबब
वतन देश,राष्ट्रन
वतनपरस्त, देशभक्तत
वफ़ा भक्ति, निर्वाह
बवाल आपत्ति,विपत्तिमुसीबत, दु:ख, कष्ट,
वरासत विरासत, उत्तुराधिकार
वर्जिश अभ्याशस, मेहनत,व्या याम, कसरत
वसीयत प्ररिक्थ
वह्म भ्रम, भ्रांति,शक
वहशी पशुता,दरिंदा
वाकिफ़ जानकार,अभिज्ञ,परिचित, आगाह
वाजिब उचित, मुनासिब, आवश्य्क, जरूरी
वाद: प्रतिज्ञा, वचन,संविदा
वादी घाटी,जंगल , कानन, वन
वापस लौटा हुआ,प्रतिदत्तस
वाबस्तु: संबंध,संलग्नर, जुड़ा हुआ
वार आघात, चोट, हमला, आक्रमण
वालिदा माता,मातृ , जननी
वालिद पिता,पितृ,जनक
विलायत दूसरे देश का ,परदेशी
वीरान निर्जन
वुजूद अस्तित्व , ,मौजूदगी, उपस्थिति
शकर चीनी,शक्कवर,शर्करा,खंड
शक्लि चेहरा, मुखाकृति,हालत, आकार-प्रकार
शनाख्त् पहचान,चिह्न, निशानी, लक्षण
शबखैर शुभरात्रि
शबाब तारूण्यर,जवानी, युवावस्‍था
शमा मोम, मोमबत्तीज
शम्शी्र असि, कृपाण, तलवार, खड्ग
शराबी शराब पीने वाला
शराफ़त कुलीनता, वंश की शुद्धता,सज्जखनता
शरीयत धार्मिक कानून, खुला चौड़ा रास्ता
शरीक भागीदार, हिस्सेलदार , शामिल, सम्मिलित
शरीके हयात जीवनसंगिनी, पत्नीच
शरीफ़ कुलिन, खानदानी,सज्जान
शर्त करार, प्रतिज्ञा, पण
शर्बत शीरा,सिरप,जूस
शलज्म एक प्रकार की तरकारी
शह बढ़ावा देना, प्रश्रय देना
शहजाद: राजकुमार, राजपुत्र
शहतूत एक प्रसिद्ध फल
शहनाई एक वाद्य यंत्र
श्हाादत साक्षी, गवाही,नौछावर,बलिदान
शाइरी कवि
शाख डाली,शाखा
शागिर्द शिष्य्, विद्यार्थी
शातिर धूर्त,ठग, चालाक
शादी विवाह,ब्या,ह़़
शान वैभव,प्रताप
शानदार उत्ताम, बढि़या
शाबाश प्रोत्सा हन देना, सराहना करना
शायद कदाचित
शाही राजकीय
शिकंज: दबाने, कसने का यंत्र
शिकन सिलवट, झुर्रियॉं
शिकस्त हारा हुआ, पराजित
शिकायत प्रताड़ना की लिखित सूचना,,परिवाद
शिकार आखेट,अहेर
शीश: कॉंच,दर्पण , आइना
शुक्रगुजार कृतज्ञ, आभारी
शुगुन शुकुन
शुमार संख्याु, गिनती,नंबर
शुरूर शरारतें
शूरा परामर्श, सलाह,विचार-विनिमय
शेखी डीग, हेकड़ी, शान
शोख चंचल, चपल,चुनबुला, गुस्तामख
शोरबा गोश्त् का पका हुआ रस
शोल: अग्निज्वा ला
शौकीन व्यीसनी, आदी,धती
शौहर पति,स्वावमी
संगदिल पत्थिरदिल ,बेरहम, निर्दयी
संगीन सख्तन, कड़ा, कठोर,
संगीन बंदूक के छोर पर लगाया जाने वाला छूरा
संजीद: संतुलित, ध्याननपूर्वक सुननेवाला, गम्भीलर
संदल चंदन
संदूक टीन की पेटी
सख्तक कठोर, कड़ा,तीव्र,प्रचन्डस
सजा दंड
सजायाफ्त दंडप्राप्ती
सतह किसी वस्तुी का ऊपरी भाग
सद्मा चोट, आघात
सनद प्रमाण, सुबूत, प्रमाणपत्र
सनम मूर्ति, प्रेमिका,प्रिया, प्रेयसी,माशूक
सफ़र यात्रा
सफाई स्वईच्छआता
सफेदपोश सज्जपन
सबक सीख,शिक्षा, नसीहत
सबूर धैर्यवान, धीरज
सब्जय: हरी, घास
सब्जीव हरी,तरकारी , भाजी
समॉं मंजर, नज्जाीरा, दृश्य
सर सिर
सरगर्म तल्लीमनता, तन्मभय
सरगोशी चुपके-चुपके बातें करना
सरपरस्ती- देखभाल, पालन-पोषण
सरहद सीमा, सीमान्तन, छोर
सर्द शीतल,ठंडा,मंद
सलाख लोहे की छड़
सलाम प्रणाम
सलामत सुरक्षित, जीवित, जिंदा,स्वेस्य्रूर
सलाह परामर्श
सलीका शिष्ट्ता ,तमीज, शुऊर
सलीब यूली
सल्तटनत रात्य्, राष्ट्रम
सवार किसी पर बैठा हुआ
सह्म डर, भय, त्रास
साकी शराब पिलानेवाली
साजिश कुचक्र, षडयंत्र
सादगी निश्छरचलता,कोरापन, भोलापन
साफगोई सच्चीई बात कहना , दो टेक बात रखना
सामान सामग्री
साल वर्ष
सितम अत्यारचार,जुल्म
सितारा तारा, भाग्यन, तकदीर
सितार एक वाद्य यंत्र
सिपाही सेना का जवान
सिपुर्द सौंपा हुआ, हस्तांलतरित
सियासी राजनीति
सिवा अतिरिक्त , के अलावा
सीन: वक्ष स्ल्यंत, छाती , स्तेन
सीन:जोर जालिम, अत्यासचार, उद्दंड
सीरत स्वतभाव, प्रकृति, आदत,जीवन चरित
सुकून खामोशी,शान्ति, ठंडा होना
सुन्नी् सुन्नी् मुसलमान
सुबूत प्रमाण
सुबूह प्रात:काल
सुराग पता, निशान, ठिकाना, अनुसंधान, जिज्ञासा, तलाश
सुराही पानी रखने का मिट्टी का पात्र
सुरूर हल्कार नशा
सुर्ख लाल रंग
सुल्तागन शासक, बादशाह, सम्राट
सुलह मेलमिलाप,संधि
सुवाल सवाल, प्रश्न
सुस्तल कमजोर, स्फू्र्तिहीन, ढीला, आलसी
सुहूलत सुगमता,सरलता, आसानी
सूद ब्यातज, नफा
सुफ़ी ब्रह्मज्ञानी,अध्या त्ममवादी
सूबाई प्रान्ती य
सूरत चेहरा, आकृति
सूराख छिद्र,छेद,विवर
सेब एक प्रसिद्ध फल
सेहत स्वा्स्य्ृत ,तन्दुीरूस्ति
सैयाद हिरण आदि का शिकार करनेवाला
सैफ़ तलवार,खड़ग
सैयाफ़ तलवार से रोजी कमानेवाला , जल्ला द
सैर पर्यटन
सैलाब बाढ़
सोक विषाद, रंज,गम
सौगंद शपथ, प्रतिज्ञा
सौदागर सौदा बेचनेवाला
हंगाम: उपद्रव, फ़साद, विप्ल व, विद्रोह, कालाहाल, मारपीट
हक़ीकत सच्चातई,यथार्थता,सत्य‍ता
हजामत बाल बनाना
हजार दस सौ
हबीब मित्र, सखा, दोस्ति
हम उम्र आजीवन
हम साथवाला
हमदम हर समय का साथी
हमबिस्तकर किसी के साथ एक शय्या पर सोना,सहवास
हमराज मर्मज्ञ,जो किसी का गुप्त, भेद जानता हो
हमराही रास्तेञ में साथ चलनेवाला
हरकत चाल, गति
हरगिज कदापि
हरदम हर समय
हरमखाना बड़े आदमियों का जनानाखाना
हराम व्यमभिचार
हरामी दोगला
हर्ज: व्यजर्थ, बेहूदा,बेकार
हर्जाना वह धन जो किसी हानि पूर्ति के लिए दिया जाए
हल समाधान
हलाक हत, मरा हुआ
हलाल जब्ह किया हुआ
हल्क कंठ, गला
हल्फ़कनामा शपथपत्र
हलवा एक खाद्य व्यंमजन
हवाई वायु संबंधी
हवेली बड़ा मकान
हसीन रूपवती, सुन्दंर, खुबसूरत
हस्तीी अस्तित्व‍, जीवन
हाकिम पदाधिकारी, अफसर
हाजिरजवाबी किसी बात का तुरन्ता और सही जवाब देना
हाजिरी उपस्थिति
हातिम न्यामयाधीश, न्याबय करनेवाला
हावी बश में रखना
हासिल प्राप्तर, अर्जित करना
हिंद भारत, हिंदुस्ता न
हिदायत शिक्षा, सीख, आदेश , हुक्म , अनुदेश
हिना मेहंदी
हिमायत पक्षपात,तरफ़दारी
हिम्मातअफ्जाई हिम्मात बढ़ाना, प्रोत्सा हन देना
हिसाब गणना, गिनती करना
हिस्सात भाग, अंश
हुक्मा आज्ञा, आदेश
हुक्माउदूली अवज्ञा, आज्ञापालन न करना
हुनर कना, फ़न
हुर्रीयत स्व्तंत्रता, स्वातधीनता
हुस्नी सौंदर्य, सुन्द रता,खूबसूरती, शोभा,सतीत्वर
हूर स्वदर्ग सुन्दनरी,परी
हैरत आश्चरर्य,विस्मरय,अचंभा
हैरतअंगेज आश्चअर्यजनक
हैरान चकित, निस्तदबध
हैरानी विस्मीय, आश्‍चर्य, हैरत
हैवानीयत पशुता
हैसियत प्रतिष्ठित, इज्जआत
होश बुद्धि, समझ, संज्ञा, चेतना
होशयारी अक्लामंदी, बुद्धिमानी
हौज़ पानी का कुंड
हौसला उत्साकह, हिम्मित, साहस
हौसलामंद साहसी, उत्सा ही, हिम्म ती

4 टिप्‍पणियां:

  1. सन्तोष जी,
    आपका चिट्ठा और आपकी मेहनत प्रशंशा की अधिकारिणी है। लगता है कि आप हिन्दी अधिकारी हैं। यदि आप जितनी मेहनत केवल सौ लोग करें तो हिन्दी में बहुत सारी उपयोगी सामग्री और जानकारी अन्तरजाल पर उपलब्ध हो जाय।

    जवाब देंहटाएं
  2. अनुनाद सिंह जी,
    आपका अनुमान सही है मैं आयुध निर्माणी संगठन,रक्षा मत्रालय , भारत सरकार में कनिष्‍ठ हिन्‍दी अनुवादक के पद पर विगत 9 वर्षों से कार्यरत हूँ। मैं हिन्‍दी को समृद्ध करने में हर संभव प्रयास कर रहा हूँ । इसमें आपका सहयोग अपेक्षित है।

    freegupta2009@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  3. देवनागरी लिपि में उर्दू-हिंदी शब्दकोष की बरसों पुरानी मेरी तलाश आज इस जगह (इस साईट पर) आ कर पूरी हुई. आज मैं बहुत प्रसन्न हूँ. आशा है शब्दार्थ ढूँढने में व्यर्थ समय गंवाने से बच सकूँगा. बहुत बहुत धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहद उम्दा कार्य!!! भाषा की सेवा..देश की सेवा
    अशेष शुभकामनाएं
    डॉ. वर्षा महेश "गरिमा"
    मुंबई

    जवाब देंहटाएं