नोकिया फोन कोड
आपका सेल फोन एक कम्प्यूटर की भॉंति ही कार्य करता है जिसके पार्श्व में ऑपरेटिंग सिस्टम सक्रिय रहता है। सेल फोन के बेहतरीन उपयोग हेतु नाकिया सीक्रेट सेल फोन कोड्स की जानकारी प्रस्तुत है ।
नाकिया सेल फोन कोड्स
1. *3370# : यह कोड आपको आपके सेल फोन आवाज की गुणवत्ता में निखार लाता है। इस सुविधा को निष्क्रिय करने हेतु #3370# कुँजी को प्रेस करें।
2. *4720# : यह कोड उपरोक्त ईएसआर कोड के विरोध में कार्य करता है तथा इसे सक्रिय करने पर आपके नाकिया सेल फोन के आवाज कर गुणता कम होती है किन्तु ऐसा करके आप अपने नोकिया फोन के टॉक टाइम को 30 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं। आपके मोबाइल की बैटरी लो होने पर इस युक्ति का प्रयोग करें।
3. *#0000# तथा *#9999# कोड आपके मोबाइल का वर्जन प्रदर्शित करती हैं।
4. *#06# यह कोड आपको मोबाईल की आई.एम.ई. अर्थात ( इन्टरनेशनल मोबाईल इक्वीपमेन्ट आइडेन्टटी) नम्बर जॉंचने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
5. #pw+1234567890+4# यह कोड आपके नोकिया मोबाइल पर सिम कोड लॉक अथवा अनलॉक स्थिति की जानकारी देता है।
6. *#21# आपके द्वारा कॉल डाइवर्ट फिचर सक्रिय किया गया है तो ऐसी स्थिति में इस कोड का उपयोग आने वाले फोन का नम्बर ज्ञात किए जाने के लिए किया जा सकता है।
7. *#2640# इस कुँजी के माध्यम से आपके नाकिया सेल फोन प्रयुक्त सीक्युरिटी कोड की जानकारी ज्ञात होती है।
8. *#30# प्रायवेट नम्बर द्वारा फोन कॉल रीसिव करने की अवस्था में यह नोकिया सीक्रेट सेल फोन कोड आपको उस प्रायवेट नम्बर को देखने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
9. *#62# यदि आप ऐसे स्थान पर हैं जहॉं आपके सेल फोन प्रवाइडर कम्पनी के सिग्नल उपयुक्त रूप में नहीं मिलते हैं तो पूर्वोक्त कोड का प्रयोग कर नहीं प्राप्त होनवाले कॉल को डायवर्ट कर सकते हैं।
10. *#67705646# के माध्यम से आप अपने नाकिया फोन 3310 तथा 3330 से ऑपरेटर लोगो को हटा सकते हैं ।
11. *#92702689# यह कोड आपको आपके नोकिया सेल फोन का क्रमांक नम्बर, निर्मिती दिनांक, विक्रय दिनांक आदि की जानकारी देता है। इसके अतिरिक्त यदि उक्त फोन प्राधिकृत नोकिया रिपेयर सेन्टर में रिपेयर हुई हो तो उसकी तिथि की जानकारी भी देता है।
12. 12345 यह अधिकांश नोकिया सेल फोन का डिफाल्ट सीक्युारटी कोड है।
यह कोड वास्तव में कार्य करते हैं, आजमा कर देखिए!!
13. 1) आपातकालिन नम्बर
मोबाइल के लिए विश्व व्यापी आपातकालिन नम्बर 112 है।.
यदि आप आपने मोबाइल नेटवर्क के कवरेज क्षेत्र में नहीं हैं तथा आप आपातकालिन फोन कॉल करना चाहते हैं तो 112 डायल करें । ऐसा करते ही उक्त क्षेत्र में विद्यमान मोबाइल नेटवर्क से आपके फोन का संबंध स्थापित हो जाएगा और आप फोन कर सकेंगे। 112 कोड की-पैड लॉक होने पर भी डॉयल किया जा सकेगा।.
14. 2)छिपी बैटरी पावर
कल्पना कीजिए की आप किसी महत्वपूर्ण कॉल की अपेक्षा कर रहे हैं और मोबाइल बैटरी लो हो जाए तथा आपके पास मोबाइल चार्जर न हो। नोकिया इन्स्ट्रूमेन्ट रिर्जव बैटरी के साथ आते हैं। इस रिर्जव बैटरी का प्रयोग करने के लिए *3370# कुँजी दबाएं । ऐसा करते ही आपका नोकिया सेल फोन रिर्जव बैटरी के साथ रिर्स्टाट हो जाएगा तथा उसकी बैटरी की क्षमता 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। जब आप अगले समय अपना सेल फोन चार्ज करेंगे तब बैकअप के रूप में प्रयुक्त यह रिर्जव बैटरी चार्ज हो जाएगी।
bahut kaam ki jaankaari jo karib karib har kisi ke kaam aayegi thanks
जवाब देंहटाएंbahut badhiya jaankaaree dee
जवाब देंहटाएंvenus kesari