बुधवार, 1 जुलाई 2009

वायरस से संक्रमित यू.एस.बी. ड्राइव को कैसे पहचाने तथा उससे बचाव के तरीके ।

वायरस से संक्रमित यू.एस.बी. ड्राइव को कैसे पहचाने तथा उससे बचाव के तरीके ।


1. कम्‍प्‍यूटर में यू.एस.बी. ड्राइव प्लाग इन करने के उपरान्त माय कम्‍प्‍यूटर को ओपन कर टूल मेनू से होते हुए फोल्डर ऑप्शन को क्लिक कर सक्रिय किया जाए। तदुपरान्त फोल्डेर ऑप्शन नामक एक विन्डो स्क्रिन पर उभर आएगा जिसमें क्रमश: जनरल, व्यू, फाइल टाइप्स तथा ऑफ लाइन फाइल्‍स आदि टैब बने प्राप्त होंगे। इनमें से ‘व्यू‍’ टैब को क्लिक करें। अब एडवान्स सेटिंग्स के अन्‍तर्गत आप ‘हिडन फाइल्स एण्ड फोल्डर’ बना पाएंगे जिसके नीचे ‘’शो हिडन फाइल्स एण्ड फोल्डर्स रेडियों बटन’’ को माउस से क्लिक कर दें।

2. अगले चरण में ‘’हाइड एक्सेटेंशन फार नोन फाइल्स टाइप’’ तथा ‘’हाइड प्रोटेक्टेडड ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल्स’’ अनुदेश के आगे बने ‘’चेक मार्क बॉक्स।’’ में से चेक मार्क को क्लिक कर हटा दें और ‘’एप्प‍लाय’’ व ‘’ओ.के.’’ प्रेस बटन को दबा दें।

3. हिडन फाइल्स को एनेबल्ड करते ही आपके यू.एस.बी ड्राइव में विद्यमान वायरस दिखाई देने लगेंगे। यह सामान्यत: autorun.inf तथा p83gly.exe के रूप में होते हैं। इस autorun.inf में p83gly.exe फाइल को रन करने हेतु स्क्रिप्ट मौजूद होता है । जब भी उपयोगकर्ता ऑटो प्ले‍ अथवा डबल क्लिक कर यू.एस.बी. ओपन करता है यह वायरस सक्रिय हो जाता है।

4. इस विधि से वायरस को पहचान कर आप उसके निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर सकते हैं।

1 टिप्पणी:

  1. By the time one will do all that, virus will be inside hard disk.

    Best is to have a updated and reputed anti-virus and blindly scan USB just after inserting it through anti-virus software's window not explorer, whether it a new USB or you own USB used in other computer.

    जवाब देंहटाएं