बोल्ड, इटेलिक, इन्डरलाइन तथा एमफेसिस टेग्स
बोल्ड, इटेलिक, इन्डरलाइन तथा एमफेसिस टेग्स <b>,<i>,<u> तथा<em> आदि कुछ महत्वपूर्ण टैग्स हैं जो सामान्यत: अधिकांशत: फार्मेटिंग हेतु प्रयोग में लाए जाते हैं। इन टैग्स से पाठ्य को क्रमश: बोल्ड, इटेलिक, अनडरलाइन तथा एमफेसिस प्रभाव दिया जाता है। यहॉं उदाहरण में उपरोक्त टैग्स का प्रयोग किया गया है। <br> टैग्स का प्रयोग लाइन ब्रेक कर नए लाइन से पाठ्य आरंभ करने हेतु किया जाता है।
बोल्ड, इटेलिक, इन्डरलाइन तथा एमफेसिस टेग्स कोड के उदाहरण:-
<html>
<head>
<title>rajbhashagyandhara.blogspot.com</title>
</head>
<body>
<b>जय जवान</b> <em>जय किसान</em> <i>जय विज्ञान</i>
<br>
<u>जय हिन्द, जय भारत।</u>
</body>
</html>
(इन टेग्स को कॉपी कर नोट पैड में पेस्ट कर इन्टरनेट एक्सप्लोरर में ओपन कर इनका प्रभाव देखें।)
हेडिंग्स एवं पैराग्राफ टैग्स - अगला महत्वपूर्ण टैग्स हैं पेराग्राफ टैग्स <p> इसका प्रयोग वेबपेज प्रदर्शित पाठ्य में नया पैराग्राफ बनाने के लिए किया जाता है। इस टेग का प्रयोगकर्ता आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकता है। इसको निम्नांकित कोड में सहजता से समझा जा सकता है।
<html>
<head>
<title>rajbhashagyandhara.blogspot.com</title>
</head>
<body>
<b>my</b> <em>first</em><i> post</i>
<br>
<u>rajbhashagyandhara.blogspot.com</u>
<p>
राजभाषा विभाग, भारत सरकार द्वारा राजभाषा हिन्दी को सर्वव्यावपी बनाने तथा युनिकोड में हिन्दी टंकण को प्रोत्साहित करने हेतु समय-समय पर परिपत्र आदि परिचालित किए जाते हैं। </p>
</body>
</html>
(इन टेग्स को कॉपी कर नोट पैड में पेस्ट कर इन्टरनेट एक्सप्लोरर में ओपन कर इनका प्रभाव देखें।)
हेडिंग्स - वेबपेज में विविध तरह के हेडिंग्स हो सकते हैं तथा इनका प्रयोग वेबपेज को सुव्यवस्थित करने हेतु किया जा सकता है। हेडिंग्स को <h> टैग्स से परिलक्षित किया जाता है। हेडिंग्स की श्रेणी <h1> से आरम्भ होकर <h6> पर समाप्त होती है। इनके प्रयोग के अनुसार ही हेडिंग्स का आकार निर्धारित होता है। निम्न उदाहरण से यह स्पष्ट हो जाता है:-
<html>
<head>
<title>rajbhashagyandhara.blogspot.com</title>
</head>
<body>
<h1>blogspot.com</h1>
<h2>santosh</h2>
<h3>kapil</h3>
</body>
</html>
(इन टेग्स को कॉपी कर नोट पैड में पेस्ट कर इन्टरनेट एक्सप्लोरर में ओपन कर इनका प्रभाव देखें।)
नोट :- एच.टी.एम.एल. टेग्स को नोट पैड में टाइप करें । तदुपरान्त ‘’सेव ऐज’’ मेन्यू को कार्यान्विन्त करते हुए इसे क्रमश: ‘’एच.टी.एम.एल.’’ अथवा ‘’एच.टी.एम.’’ फार्मेट में सेव करें। ध्यान देने योग्य तथ्य यह है कि एन्कोडिंग अनुदेश के आगे ‘’यू.टी.एफ.-8’’ एन्कोडिंग तथा ‘’सेव ऐज टाइप’’ में ‘’ऑल फाइल्स सिलेक्ट होने चाहिए। अंतिम चरण में सेव किए गए वेबपेज को इन्टरनेट एक्सप्लोरर में ओपन कर इनका प्रभाव देखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें