मंगलवार, 2 नवंबर 2010

टेक्‍स्‍ट स्‍टाइल

टेक्‍स्‍ट स्‍टाइल

टेक्‍स्‍ट स्‍टाइल:- कई बार हमें वेबपेज में समाहित टेक्‍स्‍ट को बोल्‍ड, इटेलिक, अंडरलाइन, नार्मल फॉन्‍ट साइज से बड़े आकार में टेक्‍सट फॉन्‍ट करना, नार्मल फॉन्‍ट साइज से छोटे आकार में टेक्‍सट फॉन्‍ट करना, फॉन्‍ट को स्‍ट्राइक करना, सुपरस्क्रिप्‍ट, सबस्क्रिप्‍ट, टेक्‍स्‍ट को ब्लिंकिंग इफेक्‍ट देना तथा मरक्‍यू इफेक्‍ट के अन्‍तर्गत टेक्‍स्‍ट को वेबपेज में नीचे, ऊपर, दॉंए से बॉंए व बॉंए से दॉंए स्‍क्रॉल करना पड़ता है। इन सभी क्रियाओं के निम्‍नांकित एच.टी.एम.एल. टैग द्वारा संपादित किया जा सकता है।


वेबपेज में समाहित टेक्‍स्‍ट को बोल्‍ड, इटेलिक, अंडरलाइन करने के लिए एम.एस.वर्ड में नियत कन्‍ट्रोल + B, कन्‍ट्रोल + I तथा कन्‍ट्रोल + U कमाण्‍ड का ही प्रयोग किया जाता है। इन क्रियाओं को संपादित करने हेतु क्रमश: <B></B>,<I></I>तथा<U></U> एच.टी.एम.एल.कोड हैं।

नार्मल फॉन्‍ट साइज से बड़े आकार में टेक्‍सट साइज को रूपांतरित करना
<html>
<head>
<title>rajbhashagyandhara.blogspot.com</title>
<body>
<BIG>राजभाषा अधिनियम</BIG>
</head>
</html>

(इन टेग्‍स को कॉपी कर नोट पैड में पेस्‍ट कर इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर में ओपन कर इनका प्रभाव देखें।) 



नार्मल फॉन्‍ट साइज से छोटे आकार में टेक्‍सट साइज को रूपांतरित करना

<html>
<head>
<title>rajbhashagyandhara.blogspot.com</title>
<body>
<SMALL>राजभाषा अधिनियम</SMALL>
</head>
</html>
(इन टेग्‍स को कॉपी कर नोट पैड में पेस्‍ट कर इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर में ओपन कर इनका प्रभाव देखें।)

 टेक्‍सट फॉन्‍ट को स्‍ट्राइक प्रभाव देना
<html>
<head>
<title>rajbhashagyandhara.blogspot.com</title>
<body>
<STRIKE>राजभाषा अधिनियम</STRIKE>
</head>
</html>

(इन टेग्‍स को कॉपी कर नोट पैड में पेस्‍ट कर इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर में ओपन कर इनका प्रभाव देखें।)




टेक्‍सट फॉन्‍ट को सुपरस्क्रिप्‍ट व सबस्क्रिप्‍ट प्रभाव देना

<html>
<head>
<title>rajbhashagyandhara.blogspot.com</title>
<body>
<Sup>राजभाषा अधिनियम</Sup>
<SUB><BIG>राजभाषा अधिनियम</BIG></SUB>
</head>
</html>
(इन टेग्‍स को कॉपी कर नोट पैड में पेस्‍ट कर इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर में ओपन कर इनका प्रभाव देखें।)



टेक्‍सट फॉन्‍ट को ब्लिंकिंग इफेक्‍ट देना

<html>
<head>
<title>rajbhashagyandhara.blogspot.com</title>
<body>
<BLINK>राजभाषा अधिनियम</BLINK>
</head>
</html>
(इन टेग्‍स को कॉपी कर नोट पैड में पेस्‍ट कर इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर में ओपन कर इनका प्रभाव देखें।)



मरक्‍यू इफेक्‍ट देना

<html>
<head>
<title>rajbhashagyandhara.blogspot.com</title>
<body>
<Big>राजभाषा अधिनियम</BIG>
<MARQUEE><b>जय हिन्‍दी</b></MARQUEE>
</head>
</html>
(इन टेग्‍स को कॉपी कर नोट पैड में पेस्‍ट कर इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर में ओपन कर इनका प्रभाव देखें।)



नोट :- एच.टी.एम.एल. टेग्‍स को नोट पैड में टाइप करें । तदुपरान्‍त ‘’सेव ऐज’’ मेन्‍यू को कार्यान्‍विन्‍त करते हुए इसे क्रमश: ‘’एच.टी.एम.एल.’’ अथवा ‘’एच.टी.एम.’’ फार्मेट में सेव करें। ध्‍यान देने योग्‍य तथ्‍य यह है कि एन्‍कोडिंग अनुदेश के आगे ‘’यू.टी.एफ.-8’’ एन्‍कोडिंग तथा ‘’सेव ऐज टाइप’’ में ‘’ऑल फाइल्स सिलेक्‍ट होने चाहिए। अंतिम चरण में सेव किए गए वेबपे

1 टिप्पणी: