मंगलवार, 16 फ़रवरी 2010

सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी हिन्‍दी- अंग्रेजी शब्दांर्थ

सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी हिन्‍दी- अंग्रेजी शब्दांर्थ


एब्‍सोल्‍यूट वैल्‍यू ABSOLUTE VALUE यह विना चिह्न की संख्‍या होती है।
ऐड्रेस ADDRESS कम्‍प्‍यूटर की मेमोरी में जहॉं पर डाटा को संग्रहति किया जाता है , उस स्‍थान के पते को एड्रेस कहते हैं। इसको एरों के माध्‍यम से प्रदर्शित करते हैं।
एल्‍गोर ALGOL यह एक उच्‍च स्‍तरीय प्रोग्रामिंग भाषा है।
एल्‍गोरिथम ALGORITHM किसी समस्‍या के यरणबद्ध हल को कहते हैं।
एल्‍फान्‍यूमेरिक ALPHANUMERIC यह अंकों, अक्षरों तथा विशेष चिह्नों को मिलाकर बनते हैं।
एनालाग कम्‍प्‍यूटर ANALOG COMPUTER वह कम्‍प्‍यूटर जो भौतिक मानों जैसे दूरी,वोल्‍टेज आदि की एक दूसरे से लगातार तुलना करत है।
अरिथमैटिक एंड लाजिक यूनिट ARITHMATIC & LOGICAL UNIT-ALU यह सी.पू.यू. का एक भाग है जहॉं पर गणितीय एवं तार्किक क्रियाएं होती हैं।
एरे ARRAY निश्‍चित प्रारूप में एक समूह का प्रबंधन
आस्‍की AMERICAN STANDARD CODE FOR INFORMATION INTERCHANGE एक सामान्‍य को‍डिंग योजना है।
एसेम्‍बलर ASSEMBLER यह एक कम्‍प्‍यूटर प्रोग्राम है जो असेम्‍बली भाषा में लिखे प्रोग्राम का मशीनी भाषा में अनुवाद करता है।
बेसिक BASIC यह एक उच्‍च स्‍तरीय प्रोग्रामिंग भाषा है । इसका विकास प्रो.केमी व प्रो.कुर्र्ट्ज ने किया था।
बैच प्रोसेसिंग BATCH PROCESSING इस विधि में कई प्रोग्राम को एकत्र करके एक साथ प्रोसेस करवाया जाता है।
बिट BIT बिट एक बाइनरी (0 या 1) संख्‍या को कहते हैं। यह सूचना की सबसे छोटी इकाई है।
ब्राचिंग BRANCHING कम्‍प्‍यूटर के कंट्रोल का प्रोग्राम में एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर स्‍थानांतरण ।
बाबल सार्ट BUBBLE SORT इस विधि से लगातार युग्‍मों के मानों का आपस में बदलाव किया जाता है।
बफर BUFFER यह मेमोरी का वह भाग जहॉं पर अस्‍थायी रूप से छाटा का संग्रह किया जाता है।
बग BUG प्रोग्राम में उत्‍पन्‍न त्रुटि को कहते हैं।
बॉइट BYTE सामान्‍य: 8 बिट के समूह को बॉइट कहते हैं। इसको एक इकाई मानते है और यह एक चिह्न को प्रदर्शित करता है।
काई CAI,COMPUTER AIDED INSTRUCTION कम्‍प्‍यूटर की सहायता से निर्देश प्राप्‍त करना।
कैल CAL,COMPUTER AIDED LEARNING कंप्‍यूटर की सहायता से सीखना।
सी.पी.यू. (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) CENTRAL PROCESSING UNIT- CPU यह कंप्‍यूटर सिस्‍टम का मुख्‍य भाग है । यह ए.एल.यू. क्रट्रोल यूनिट तथा मेमोरी यूनिट से मिलकर बना होता है।
करेक्‍टर CHARACTER सूचनाओं के इनपुट/बाउटपूुट के लिए प्रयोग होने वाला सबसे छोटा तत्‍व जो अंक, अक्षर या विशेष चिह्न हो सकता है।
करेक्‍टरसेट CHARACTER SET कंप्‍यूटर में उपलब्‍ध अंकों व विशेष चिह्नों के समूह को कहते हैं।
चिप CHIP सिलिकान का एक छोटा सा टुकड़ा,जिस पर एकीकृत परिपथ बने होते हैं।
कोबोल COBOL यह एक उच्‍च प्रौग्रामिंग भाषा है। इसका उपयोग वाणिज्यिक कार्यों के लिए होता है।
कमांड COMMAND यह कम्‍प्‍यूटर को प्रेषित निर्देश का एक भाग है । यह कम्‍प्‍यूटर से कार्य को क्रियान्वित करवाता है।
कंपाइलर COMPILER यह एक प्रोग्राम हे ,जो उच्‍च स्‍तरीय भाग में लिखित प्रोग्राम का मशीनी भाषा में अनुवाद करता है।
कम्‍प्‍यूटर COMPUTER कम्‍प्‍यूटर एक इलेक्‍टॉनिक मशीन है , जिसमें डाटा का इनपुट,संग्रहण एवं गणनकार्य होता हे तथा परिणाम के आउटपुट को इच्छित रूप में प्राप्‍त किया जा सकता है।
कंडीशनल ब्रांच CONDITIONAL BRANCH कंप्‍यूटर के कंट्रोल का प्रोगाम के एक भाग से दूसरे भाग में किसी निश्‍चित दशा में स्‍थानांतरण।
काउंटर COUNTER एक चरण की किसी प्रतिक्रया को बार-बार दोहराये जाने की गिनती करता है।
कंट्रोल यूनिट CONTROL UNIT- CU यह सी.पी.यू. का एक भाग है जो निर्देशों के निर्धारण,अनुवाद तथा एक्‍जीक्‍यूशन को नियंत्रित करता है।
करसर CURSOR एक छोटी आकृति को चमकीला वर्ग है जो स्‍क्रीन पर किसी चिह्न की स्थिति को स्‍पष्‍ट करता है।
डाटा DATA यह वह इनपुट है जो कंप्‍यूटर में गणना व प्रोसेसिंग के लिए प्रयुक्‍त होते हैं।
डाटा बेस DATA BASE डाटा फाइल के संगठित समूह को कहते हैं,जिसमें निश्चित विषय से संबंधित सूचनायें होती हैं।
डाटा प्रोसेसिंग DATA PROCESSING सूचनाओं को इनपुट करना,शॉर्टिंग करना तथा गणना कार्य को डाटा प्रोसेसिंग कहते हैं।
डिबगिंग DIBUGGING किसी प्रोग्राम या कम्‍प्‍यूटर में त्रुटियॉं ज्ञात करना तथा उसका निवारण करना डिबगिंग कहलाता है।
डिजिटल कंप्‍यूटर DOGITAL COMPUTER वह कंप्‍यूटर जो अंकीय गणना को कर सके।
डायरेक्‍ट एक्‍सेज DIRECT ACCESS किसी भी फाइल मे उपस्थित विशेष रिकार्ड को सीधे पढ़ने की प्रक्रिया।
डिस्‍क DISK एक समतल,वृत्‍तीय मैग्‍नेटिक डिवाइस, जिस पर सूचनाओं को लिखा व संग्रहित किया जा सकता है।
एडिटर EDITOR एक प्रोग्राम जो उपयोगकर्ता के प्रोग्राम को संपादित करने में सहायता देता है।
एनियक ELECTRONIC NUMERICAL INTEGRATOR & CALCULATOR-ENIAC पहला पूर्ण इलेक्‍ट्रॉनिक कंप्‍यूटर।
एरर मैसेज ERROR MESSAGE कंप्‍यूटर द्वारा प्रोग्राम एक्‍जीक्‍यूशन के दौरान प्राप्‍त त्रुटियॉं को दर्शाना।
एक्‍जीक्‍यूशन EXECUTION प्रोग्राम में दिए गए निर्देशों का कम्‍प्‍यूटर द्वारा अनुपालन।
एक्‍सपोनसिएशन EXPLONENTIATION मान को घातों द्वारा व्‍यक्‍त करना।
फाइल FILE किसी रिकार्ड या प्रोग्राम का संगठित समूह।
फर्मवेयर FIRMWARE रॉम में संग्रहित सॉफ्टवेयर।
फिल्‍प- फ्लाप FLIP-FLOP द्विस्थितिक परिपथ जो दो संभव स्थितयों (0 या 1) में से एक को ग्रहण करता है।
फ्लापी डिस्‍क FLOPPY DISK एक लचीली प्‍लास्टिक से निर्मित वृत्‍तीय मैग्‍नेटिक डिस्‍क जिसके ऊपर मैग्‍नेटिक पदार्थ का लेप होता है।
फ्लोचार्ट FLOW CHART किसी समस्‍या के समाधान का क्रमबद्ध रेखांकन।
फोरट्रान FORTRON यह आई.बी.एम. द्वारा विकसित एक उच्‍च स्‍तरीय भाषा है जिसका वैज्ञानिक क्षेत्र में प्रयोग होता है।
गेट GATE एक ऐसा इलेक्‍टॉनिक स्विच जिसमें एक या एक से अधिक इनपुट होते है परन्‍तु आउटपुट केवल एक ही होता है।
ग्राफिक्‍स GRAPHICS सूचनाओं का चित्रात्‍मक प्रदर्शन
हार्डकापी HARDCOPY सूचनाओं का स्‍थायी संकलन,सामान्‍यत: कागज पर ।
हार्डवेयर HARDWARE कंप्‍यूटर के भौतिक भाग । जिनमें सी.पी.यू.,इनपुट,आउटपुट तथा दूसरी इकाईयॉं शामिल हैं।
हाई लेवल लैंग्‍वेज HIGH-LEVEL LANGUAGE उच्‍च स्‍तरीय प्रोग्रामिंग भाषा जिसे मानव आसानी से समझ एवं उपयोग में ला सकता है।
हाइब्रिड कंप्‍यूटर HYBRID COMPUTER वह कंप्‍यूटर जिसमें डिजिटल व एनलॉग दोनों कंप्‍यूटरों की विशेषताऍं सम्मिलित हों।
आई.बी.एम. INTERNATIONAL BUSINESS MACHINES यह कंप्‍यूटर का निर्माण करने वाली एक कम्‍पनी है।
आई.सी. INTEGRATED CIRCUIT एकीकृत परिपथ ट्रांजिस्‍टरों का समूहन चिप कहते हैं।
इंफारमेशन INFORMATION डाटा का अर्थपूर्ण प्रारूप जो डाटा की क्रिया के परिणामस्‍वरूप प्राप्‍त होता है।
इंफार्मेशन प्रोसेसिंग INFORMATION PROCESSING अर्थपूर्ण परिणाम प्राप्ति हेतु डाटा की क्रिया।
इनिशियलाइजेशन INITIALIZATION वह क्रिया जो प्रोग्राम के प्रारंभ के चरणों का प्रारंभिक मान निर्धारित करती है।
इनपुट INPUT कंप्‍यूटर को निर्देश व डाटा देना।
इनपुट डिवाइस INPUT DEVICE वह उपकरण जिनके द्वारा कंप्‍यूटर की मेमोरी में डाटा और निर्देशों को प्रेषित किया जाता है।
इंसट्क्‍शन INSTRUCTION एक क्रिया जिके निर्देशानुसार कंप्‍यूटर कार्य करता है।
इंट्रैक्‍शन INTERACTION कंप्‍यूटर और उपयोगकर्ता के मध्‍य द्विमार्गीय सम्‍पर्क।
इंटरफेस INTERFACE यह हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर को एक सिस्‍टम से दूसरे सिस्‍टम में जोड़ता है।
इंटरप्रीटर INTERPRETER यह उच्‍चस्‍तरीय भाषा में लिखे गए प्राग्राम को एक्‍जीक्‍यूशन के दौरान स्‍टेटमेन्‍ट के आधार पर मशीन कोड में अनुवादित करते हैं।
जंपिंग JUMPING यह ब्रांचिंग की तरह है ।
के.बी. KILOBYTE यह 1024 बाइट को परिलक्षित करता है।
की-बोर्ड KEYBOARD एक बोर्ड जिसमें सभी चिह्न अंकित होते हैं।
की वर्ड KEYWORD वह सार्थक शब्‍द जो शीर्ष रूप में कार्य करे।
लार्ज स्‍केल इंटीग्रेशन LARGE SCALE INTEGRATION इस तकनीक से 1000 से अधिक डायोड या ट्रांजिस्‍टरकी रचना एक चिप पर कर सकते हैं।
लाइब्रेरी LIBRARY प्रोग्राम व उपप्रोग्राम का समूह जिसकी उपयोगकर्ता को बारम्‍बार आवश्‍यकता पड़ती है।
लाइन नम्‍बर LINE NUMBER धनात्‍मक पूर्णांग जो बेसिक भाषा में एक स्‍टेटमेन्‍ट को दर्शाता है।
लाइन प्रिन्‍टर LINE PRINTER वह प्रिन्‍टर जो पूरी लाइन को एक साथ प्रिन्‍ट करे।
लोकेशन LOCATION मेमोरी में वह स्‍थान जहॉं एक इकाई सूचना को संग्रहित किया गया है।
लूप LOOP निर्देशों के समूह को बार-बार दोहराना।
लो-लेविल लैंग्‍वेज LOW-LEVEL -LANGUAGE मशीन पर अधारित (निम्‍नस्‍तरीय भाषाऍं) भाषा है।
मशीन लैंग्‍वेज (कोड) MACHINE LANGUAGE मशीन निर्देशों के समूह को कहते हैं जिसे कम्‍प्‍यूटर समझ सकता है । यह कम्‍प्‍यूटर की भाषा होती है। किसी भी उच्‍च स्‍तरीय भाषा में दिए गए निर्देशों को इसमें अनुवादित होना होता है।
कोड (मशीन लैंग्‍वेज) CODE मशीन निर्देशों के समूह को कहते हैं जिसे कम्‍प्‍यूटर समझ सकता है । यह कम्‍प्‍यूटर की भाषा होती है। किसी भी उच्‍च स्‍तरीय भाषा में दिए गए निर्देशों को इसमें अनुवादित होना होता है।
मैग्‍नेटिक कोर MAGNETIC CORE आंतरिक संग्राहक जो कि चुंबकीय पदार्थ के छोटे छल्‍लों की एरें से निर्मित होता है।
मैग्‍नेटिक डिस्‍क MAGNETIC DISK द्वितीय संग्राहक है जो कि चुंबकीय पदार्थ से लेपित वृत्‍तीय डिस्‍क से निर्मित होता है। इसमें डाटा को संग्रहित किया जाता है।
मैग्‍नेटिक टैप MAGNETIC TAPE द्वितीय संग्राहक है जो कि चुंबकीय पदार्थ से लेपित टेप से बना होता है।
मेनफ्रेम कंप्‍यूटर MAINFRAME COMPUTER एक बड़ा कंप्‍यूटर जिसमें व्‍यापक सुविधाऍं व क्षमताऍं होती हैं।
एम.बी. MEGA BYTE 1024 किलोबाइट मिलकर एक मेगाबाइट बनाती है।
मीडियम स्‍केल इंटीग्रेशन MEDIUM SCAL INTEGRATION इस तकनीकी के द्वारा चिप पर 100 से 1000 तक ट्रांजिस्‍टरों की रचना कर सकते हैं।
माइक्रो कंप्‍यूटर MICRO COMPUTER एक छोटा कंप्‍यूटर जो माइक्रो प्रोसेसर आधारित होता है।
माइक्रो प्रोसेसर MICRO PROCESSOR एक छेटा चिप जिस पर ए.एल.यू. एवं सी.पी.यू. दोनों होते हैं।
मिनी कंप्‍यूटर MINI COMPUTER एक माध्‍यम आकार का कंप्‍यूटर जो माइक्रो कंप्‍यूटर से बड़ा व अधिक गतिशील परन्‍तु मेन फ्रेम से ठोटा तथा कम गतिशील होता है।
मेनमोनिक MENEMONIC किसी आइटम के क्लिएट नाम को एक आसान नाम से प्रदर्शित करना।
निबिल NIBBLE चार बिट का समूह।
आब्‍जेक्‍ट प्रोग्राम OBJECT PROGRAM सोर्स प्रोग्राम का मशीनी भाषा में अनूदित प्रोग्राम।
ऑफ लाइन ऑपरेशन OFF-LINE OPERATION बिना सी.पी.यू. के उपयोग के यंत्रों की क्रियाऍं।
ऑन लाइन ऑपरेशन ON-LINE OPERATION वह क्रियाऍं जिनका नियंत्रण सी.पी.यू.के द्वारा होता है।
ऑपरेटिंग सिस्‍टम OPERATING SYSTEM प्रोग्राम का वह समूह जो कि कंप्‍यूटर के विभिन्‍न साधनों व एप्‍पलीकेशन प्रोग्राम को नियंत्रित करता है। यह सामान्‍य: निर्माता के द्वारा विकसित किया जाता है और हार्डवेयर के साथ दिया जाता है।
आउटपुट OUTPUT कंप्‍यूटर से प्राप्‍त सूचनाऍं।
आउटपुट डिवाइस OUTPUT DEVICE वह उपकरण जो कंप्‍यूटर से प्राप्‍त सूचनाओं को दर्शाते हैं या उन्‍हें संग्रहित करते हैं।
पै‍केज PACKAGE पूर्ण प्रोग्राम जो प्रयोग हेतु तैयार हो।
पेरिफेरल PERIPHERAL इनपुट/आउटपुट उपवकरण जो कंप्‍यूटर से जुड़े हों।
पर्सनल कंप्‍यूटर PERSONAL COMPUTER-PC एक माइक्रो कंप्‍यूटर जो एक व्‍यक्ति के प्रयोग हेतु निर्मित होता है।
प्‍लाटर PLOTTER वह उपकरण जिसका उपयोग ग्राफ तैयार करने में होता है।
प्‍वाइंटर POINTER एक एड्रेस जो मेमोरी में विशिष्‍ट स्थिति खोजने के लिए प्रयुक्‍त होता है।
प्रिंटर PRINTER एक आउटपुट उपकरण जो सूचनाओं को कागज़ पर प्रिन्‍ट करता है।
प्रिन्‍ट आउट PRINT OUT प्रिन्‍टर के द्वारा कागज़ पर प्राप्‍त सूचनाऍं।
प्रोग्राम PROGRAM कंप्‍यूटर के लिए प्राग्रामिंग भाषा में लिखित निर्देशों का समूह जिनके आधार पर कंप्‍यूटर कार्य करता है।
प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज PROGRAMMING LANGUAGE चिह्नों का स्‍पष्‍ट समूह जिसके अपने अलग व्‍याकरण तथा नियम होते हैं, जिनका प्रयोग कंप्‍यूटर के लिए प्रोग्राम लिखने में किया जाता है।
प्राम्‍प्‍ट PROMPT स्‍क्रीन पर उनस्थित एक चिह्न जो उपयोगकर्ता को और इनपुट करने का संकेत देता है।
रैंडम ऐक्‍सेस RANDOM ACCESS संग्राहक स्‍थान से डाटा के सीधे आदान-प्रदान करने की विधि ।
रैंडम ऐक्‍सेस मेमोरी READ ACCESS MEMORY-RAM इस मेमोरी पर सीधेडाटा को लिखा जा सकता या पढ़ा जा सकता है।
रीड ओनली मेमोरी READ ONLY MEMORY-ROM इस मेमोरी में संग्रहित सूचनाओं को मात्र पढ़ा जा सकता है। इस पर सूचनाओं को सग्रहित नहीं किया जा सकता है।
सेकंडरी मेमोरी SECONDARY MEMORY चुंबकीय माध्‍यम जैसे फ्लापीडिस्‍क,टेप व सी.डी. जिन पर सूचनाओं को लम्‍बे समय तक संग्रहित रखा जा सकता है।
सिक्‍वेंशियल एसेस SEQUENTIAL ACCESS क्रम से सूचनाओं को प्रोसेस करने की विधि।
स्‍माल स्‍केल इंटीग्रेशन SMALL SCALE INTEGRATION वह तकनीक जिसके द्वारा एक चिप पर 100 ट्रॉंजिस्‍टरों की रचना की जा सकती है।
सॉफ्टवेयर SOFTWARE कंप्‍यूटर प्रोग्राम का समूह।
सोर्स प्रोग्राम SOURCE PROGRAM उच्‍च स्‍तरीय भाषा में लिखा गया प्रोग्राम।
स्ट्रिंग STRING वर्णों का समूह।
सबरूटीन SUBROTINE क्रम मं लिखे गए निर्देशों का समूह जो कोई विशिष्‍ट क्रिया कर रहे हैं, आवश्‍यकतानुसार तुख्‍य प्रोग्राम में उपयोग किया जाता है।
सुपर कंप्‍यूटर SUPER COMPUTER नवीनतम कंप्‍यूअर जो अति क्षमतावान है।
टर्मिनल TERMINAL कंप्‍यूटर से जुड़ा एक उपकरण जिसका उपयोग डाटा को इनपुट करने व परिणाम का आउटपुट ज्ञात करने में होता है।
टाइम शेयरिंग TIME SHARING एक कार्यविधि जिसमें कई प्रयोगकर्ता एक कंप्‍यूटर को एक साथ प्रयोग करते हैं।
ट्रॉंसनेटर TRANSLATOR एक प्रोग्राम के उच्‍चस्‍तरीय या भाषा में लिखे प्रोग्राम को मशीनी भाषा में अनूदित करता है।
वेरी लार्ज स्‍केल इंटीग्रेशन VERY LARGE SCALE INTEGRATION वह तकनीकी जिसमें एक चिप पर 100,000 ट्रॉंजिस्‍टरों की रचना की जा सके।
विजुअल डिस्‍पले यूनिट VISUAL DISPLAY UNIT यह कैथोड रे ट्यूब से बनी होती है। इसमें इनपुट डाटा वा आउटपुट डाटा को प्रदर्शित किया जाता है।
वर्ड प्रोसेसिंग WORD PROCESSING कंप्‍यूटर का प्रयोग करके किसी लेख को लिखना,संपादित करना।
वर्ड प्रोसेसर WORD PROCESSOR वर्ड प्रोसेसिंग के काम आने वाला सॉफ्टवेयर।
ऐक्‍सेस प्रोवाइडर ACCESS PROVIDER वे कंपनियॉं जो इंटरनेट कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराती हैं। जैसे विदेश संचार निगम लिमिटेड, महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड ,सत्‍यम मंत्री आदि।
एकाउन्‍ट ACCOUNT कोई प्रयोगकर्ता एक निश्चित शुल्‍क चुका कर आई.एस.पी. से एक एकाउन्‍ट प्राप्‍त कर सकता है,जिससे वह नेटवर्क और मेलबॉक्‍स सेवाओं का प्रयोग कर सकता है।
अटैचमेंट ATTACHMENT बाइनरी फाइल जो कि ई.-मेल के साथ भेजी जाती है।
बैकबोन BACKBONE एक बड़ी प्रसारण लाइन जो अपने साथ तुड़ी अनेक छोटी-छोटी प्रसारण लाइनों से सूचनाऍं एकत्र कर के संचारित करती है। अभी तक भारत में इंटरनेट बैकबोन की स्‍थापना नहीं हुई है। दूरसंचार विभाग द्वारा राष्‍ट्रीय इंटरनेट बैकबोन की स्‍थापना की योजना बनायी गयी है। इसमें देश के 549 क्रेन्द्रों को जोड़ा जाएगा।
बैंडविथ BANDWIDTH यह तकनीकी शब्‍द किसी संचार माध्‍यम की सूचना वहन करने की क्षमता दर्शाता है । डिजिटल युक्तियॉं के संदर्भ में बैंडविथ का अर्थ है किसी निश्चित अवधि के दौरान संचारित की गई सूचना अथवा डाटा की मात्रा (बिट्स) यानी बैंडविथ जितनी अधिक होगी, उतनी ही अधिक सूचनाओं का आदान-प्रदान संभव होना।
ब्रॉडबैंड BROADBAND सूचनाओं के संचारण की आधुनिक तकनीक, जिसमें मात्र एक केबल या तार के जरिए कई चैनलों को एक साथ प्रसारित किया जा सकता है। इसका सबसे लोकप्रिय उदाहरण केबल टी.वी.है। इसमें डाटा संचार की रफ्तार64 के.बी.पी.एस. से अधिक होती है।
चैट CHAT की-बोर्ड और मॉनिटर का प्रयोग करके किए गये वार्तालाप के लिए प्रयुक्‍त शब्‍द इस तरह के वार्तालाप में लिए दोनों कंप्‍यूटरों को एक ही समय ऑनलाइन होना होता है।
डायल अप नेटवर्किंग DIAL-UP NETWORKING विंडोत का एक माड्यूल तो कि पी.सी. को अन्‍य नेटवर्क में मोडेम या आई.एस.डी.एन. कार्ड की सहायता से संयुक्‍त करते हैं। यह विंडोज 95 को इंटरनेट से भी जोड़ता है।
डिजिटल सब्‍सक्राइबर लाइन DIGITALSUBSCRIBER LINE इसके अंतर्गत कंप्‍यूटर को टेलीफोन के सामान्‍य तांबे के तार द्वारा टेलीफोन एक्‍सचेंज से जोड़ दिया जाता है। इसके साथ ही डी.एस.एल.मॉडेम जोड़ने से कंप्‍यूटर पर चौबीसों घंटे इंटरनेट सुविधा हासिल की जा सकती है। इस तरह टेलीफोन लाइन बातचीत के लिए मुक्‍त रहती है। मोडेम और स्‍थापना शुलक को शामिल करने पर भारत में डी.एस.एल.की लागत लगभग 30,000 आती है।
डी.एन.एस.सर्वर DNS SERVER इंटरनेट से संलग्‍न हर कम्‍प्‍यूटर के पास एक विशेष आई.पी.एड्रेस होता है जिसमें चार संख्‍याऍं होती हैं। जैसे 123,123,123,123 । चूँकि इन संख्‍याओं को याद रखना मुश्किल होता है, इंटरनेट यूजर किसी विशेष कम्‍प्‍यूटर तक पहुँचने के लिए WWW.microsoft.com जैसे एक डिस्क्रिप्‍शन का प्रयोग करते हैं।
डाउललोड DOWNLOAD फॉइलों के ऑनलाइन सिस्‍टम या मेलबॉक्‍स के पीसी पर स्‍थानानतरण के लिए प्रयुक्‍त पी.सी. की प्रक्रिया को डाउनलोड कहते हैं।
ई- मेल E-MAIL इलेक्‍ट्रॉनिक मेल का लघुरूप। यह इंटरनेट के संदर्भ में बहुत अधिक प्रयोग किया जाता है। ये इलेक्‍ट्रॉनिक पत्र टेक्‍स्‍ट,ग्राफिक्‍स या किसी दूसरे प्रकार के इलेक्‍ट्रोनिक्‍स संप्रेषण हेतु संदेश होते हैं (जैसे ऑन लाइन सर्विस,इंटरनेट या कम्‍पनी नेटवर्क)। इसके लिए दो प्रयोगकर्ताओं को नेटवर्क से एक ही समय में जुड़ा रहना जरूरी नहीं है। प्रेषक को केवल प्रेष्‍य का ई-मेल का पता मालूम होना खहिए औरव ह अपना संदेश पोस्‍टबॉक्‍स के द्वारा भेज सकता है।
ई-मेल एड्रेस E-MAIL ADDRESS परम्‍परागत डाक पतों के तर्ज पर आनलाइन सेवाओं मेल बॉक्‍स या इंटरनेट के प्रयोगकर्ता एक एड्रेस प्राप्‍त करते है जिस पर काई संदेश भेज सकता है, यह ई-मेल एड्रेस, एड्रेसी के कम्‍प्‍यूटर को नहीं वरन् ऑनलाइन सेवा या प्रोवाइडर को इंगितकरता है।
फाइल ट्रॉन्‍सफर प्रोटोकॉल FILE TRANSFER PROTOCOL यह किसी नेटवर्क में फाइलों के स्‍थानांतरण के लिए आवश्‍यक प्रोटोकॉल होता है । यह एक विधि है जो कि स्‍थानान्‍तरित हो रहे डाटा ब्‍लाकों की परीक्षा हेतु संख्‍या गिनकर उसे स्‍थानान्‍तरण के बाद उसके योग से मिलाता है और जरूरत पड़ने पर इसे दोबारा भी भेज देता है।
एफ.टी.पी.सर्वर FILE PROTOCOL SERVER एफ.टी.पी. या फाइल ट्रॉन्‍सफर प्रोटोकॉल सर्वर ऐसे इंटरनेट कम्‍प्‍यूटर होते हैं जो इस प्रोटोकॉल का प्रयोग करके इंटरनेट यूजर को डाउनलोड करने करने के लिए डाटा उपलब्‍ध कराते हैं। सर्वप्रथम उसे एफ.टी.पी.सर्वर में लॉंग-इन करना पड़ता है। जहॉं एक्‍सेस राइटों को अलग-अलग डायरेक्ट्रियों में परिभाषित किया जाता है एक प्रयोगकर्ता कई एफ.टी.पी. सर्वरों में एनॉनिमस या अज्ञात यूजर आई.डी. का प्रयोग कर अपना ई-मेल एड्रेस का पासवर्ड बनाकर प्रयोग कर सकता है।
गोफर GOPHER गोफर इंटरनेट की विशेष सेवा को कहा जाता है1 यह गो और फॉर के संयोजनसे उत्‍पन्‍न शब्‍द है। गोफर एक मेन्‍यू से नियंत्रण होने वाला बर्ड डाटा का नियंत्रण करने का मेन्‍यू डिवेन प्रोग्राम है। जिसमे हर किसी के इंटरनेट एड्रेस को जानने की जरूरत नहीं होती । गोफर की सहायता से आप FTP के द्वारा अन्‍य फाइलें भी लोड कर सकते है और डाटाबेसों से WAIS के द्वारा क्‍वेरी कर सकते हैं। हालांकि गोफर को अब इंटेलिजेंट सर्च प्रणाली द्वारा जैसे Lycos या Yahoo से WWW में प्रतिस्‍थापित कर दिया जाता है।
हैकर HACKER इसके अंतर्गत किसी अन्‍य के पी.सी. अथवा वेबसाइट से जानकारियॉं अवैध विधि से प्राप्‍त किया जाता है अथवा उनके वेबसाइट या कम्‍प्‍यूटर के प्रोग्राम को कार्य करने से बाधित किया जाता हैं।
होमपेज HOMEPAGE WWWमें किसी कंपनी का प्रथम पृष्‍ठ होमपेज कहलाता है। नियमानुसार होमपेज पूरे बेवसाइट की सूची रखने की शर्त पूरी करता है । व्‍यक्तिगत WWW पेज जिसमें उनकी सूचियॉं प्रस्‍तुत करते हैं या व्‍यवसाय संबंधी वेबसाइटों को भी होमपेज कहा जाता है अगर किसी सर्वर में कई एच.टी.एम. पेज है तो INDEX HTM नामक फाइल होम पेज कहलाता है।
इंटरनेट INTERNET यह इंटरनेशनल नेटवर्क का लघु रूप है। यह अंतर्राष्‍ट्रीय नेटवर्क एक वृहद एवं विशाल नेटवर्क होता है जिसके अन्‍तर्गत कई स्‍थानीय नेटवर्क होते हैं।
इंटीग्रेटेड सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क INTEGRATED SERVICS DIGITAL NETWORK इसके अन्‍तर्गत डिजिटल सूचना को सामान्‍य टेलीफोन नेटवर्क पर 28 के.पी.बी.पी.एस. की रफ्तार पर प्रेषित किया जा सकता है। इसमें डाटा,विडियो और आवाज का एक साथ प्रसारण संभव है । भारत में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड और विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा आई.एस.डी.एन. सुविधा उपलब्‍ध करायी जा रही है।
के.पी.बी.एस.,एम.वी.पी.एस.और जी.बी.पी.एस. ICBPS,MBPS ,GIBPS ये इकाइयॉं डिजिटल माध्‍यम मं संचार की गति दर्शाती है। इनका अर्थ किलोबिट्स प्रतिसेकण्‍ड,मेगाबिट्स प्रतिसेकण्‍ड व गीगाबिट्स प्रतिसेकण्‍ड (किलो एक हजार, मेगा- दस लाख और गीगा एक अरब) होता है।
लीज्‍ड लाइन LEASED LINE किन्‍हीं दो स्‍थानों के बीच स्‍थायी टेलीफोन कनेक्‍शन को लीज्‍ड लाइन कहा जाता है। लीज्‍ड लाइन की विशेषता यह है कि यह हमेशा सक्रिय रहती है। भारत में व्‍यावसायिक क्षेत्र में लीज्‍ड लाइन लेने का प्रचलन है।
लिंक LINK यह एक दूसरे इंफॉरमेशन सेन्‍टर काक्रॉस रेफरेन्‍स होती है जो कि WWW में रिसोर्स पेज के रूप में होता है । यह किसी रंगीन आलेख या गाफिक के रूप में दिखता है।
ऑपटिकल फाइबर OPTICAL FIBER कॉच से बना पतला तार जिसमें मात्र चंद सेकंडों में सूचनाओ का विशाल प्रभाव संभव है। इसमें डाटा का संचारण प्रकाश के रूप में होता है। सूचना संचारण की गति प्रकाश की गति की लगभग 60 प्रतिशत होती है यानी 179,876 किलोमिटर प्रति सेकण्‍ड।
पी.पी.पी. POINT TO POINT PROTOCOL इसका विस्‍तार है पॉंइन्‍ट टू पॉइन्‍ट प्रोटोकॉल इसे 1991 में इंटरनेट इंजीनियरिंग टास्‍क फोर्स द्वारा परिभाषित किया गया था। यह SLIP के समरूप होता है तथा अपने आप में एक ऐसा ट्रॉंस्मिशन प्रोटोकॉल होता है जिससे कोई इंटरनेट पर टेलीफोन लाइन के द्वारा डायल कर सकता है। यह प्रोटोकॉल प्रयोगकर्ता के कम्‍प्‍यूटर और सर्विस प्रोवाइडर के पॉप कम्‍प्‍यूटर में संबंध स्‍थापित करता है।
पुशनेट PUSHNET इसकी सहायता से आपका संदेश इलेक्‍ट्रॉनिक बुलेटिन बोर्ड पर भेजा जा सकता है जहॉं उसे कोई भी व्‍यक्ति देख सकता है। पुशनेट सुविधा देने के लिए इंटरनेट का होना आवश्‍यक नहीं है।
शैल एकाउन्‍ट SHELL ACCOUNT यह ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर एक कम्‍प्‍यूटर को दूसरे कम्‍प्‍यूटर से संबंध स्‍थापित करने के अधिकतर को परिभाषित करने के लिए निर्मित किया जाता है। शैल एकाउन्‍ट केवल SYSOP अर्थात सिस्‍टम ऑपरेटर और उसके कम्रचारियो को दिया जाता है। शैल एकाउन्‍ट इंटरनेट तक एक एक्‍सेस है जिसमें प्रयोगकर्ता को SLIP या PPP से काई सीधा आई.पी. लिंक नहीं होता है बल्कि यह टर्मिनल प्रोग्राम का प्रयोग करके प्रोवाइडर के युनिक्‍स पर लॉग – ऑन होता है1
सोनेट SONET यह सिनक्रोनस ऑप्टिकल नेटवर्क का संक्षिप्‍त रूप है। इसे फाइबर आ‍ॅप्टिक संचारण प्राणालियों को जोड़ने का मानक बनाया गया है। यह अन्‍तर्राष्‍ट्रीय एस.डी.एच. के तुल्‍य है।
टी.सी.पी./आई.पी. TCP/IP ट्रॉंस्मिशन कन्‍ट्रोल प्रोटोकॉल /इंटरनेट प्रोटोकॉल । यह 1970 के दशक में विकसित नेटवर्क प्रोटोकॉलो का एक समूह है। इंटरनेट पर डाटा ट्रैफिक की तकनीकी नीब तैयार करता है।
टेलनेट TELNET यह एक ऐसी इंटरनेट सेवा है जिसकी सहायता से प्रयोगकर्ता सर्वर में लॉग कर कुछ कमाण्‍डों का प्रयोग कर रिमोट कन्‍ट्रोल करता है। टेलनेट कनेक्‍शन की सहायता से अनुकूल प्रोग्राम द्वारा‍ किसी टर्मिनल विन्‍डों में डायल किए गए कम्‍प्‍यूटर का आउटपूट पूरी स्‍क्रीन पर प्राप्‍त किया जाता है।
अपलोड UPLOAD डाएनलोड का विपरीत एवं फाइल को मूल बॉक्‍स में या ऑन लाइन सेवा पर स्‍थानांनतरण की प्रक्रिया।
यूजनेट USENET यूजनेट एक ऐसी सुविधा है जिसकी सहायता से नेटवर्क में निहित सूचनाओं के भंडार को किसी विषय पर आधारित समूह में बॉंटा जा सकता है तथा एक विषय पर रूचि रखने वाले व्‍यक्ति सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
यूजर नेम USERNAME यूजर आई.डी. जो ऑन लाइन सेवा, मेल बॉक्‍स या इंटरनेट के सदस्‍यों को पहचानता है। इन्‍टरनेट में E-mail address भी होता है। यूजर नेम , पासवर्ड और एक्‍सेस राइटों का संकलन एकाउन्‍ट कहलाता है।
वेब ब्राउजर WEB BROWSER यह एक ग्राफिक्‍स यूजर इंटरफेस वाला एप्पिलिकेशन प्रोग्राम है जो कि वर्ल्‍ड वेब में मात्र माउस के क्लिक से नेविगेशन संभव करता है। आज प्रचलित ब्राउजर है मोजेक,नेटस्‍केप नेविगेटर और माइक्रोसाफ्ट एक्‍सप्‍लोरर जिसके द्वारा कोई भी इंटरनेट का पूर्णतया: उपयोग कर सकता है।
वाइड बैंड WIDE BAND यह एक संचार स्‍थानांतरण प्रणाली है जिसका बैंडविड्थ टेलीफोन प्रणाली से तीव्रतर होता है। इसके साथ की परिपथ प्रणाली की संचार स्‍थानांतरण गति कम से कम 1 एम.एच.जेड. की होती है।
डब्‍ल्‍यू. डब्‍ल्‍यू. डब्‍ल्‍यू. WWW वर्ल्‍ड वाइड वेब। यह एक तरह का सब नेटवर्क होता है कि WWW सर्वरों द्वारा जो एक एच.टी.एम.एल. फार्मेट में डाटा बनाता है। पूर्व के पूर्णतया: टेक्‍स्‍ट प्रेजेन्‍टेशन के विपरीत WWW टेक्‍स्‍ट इंफार्मेशन, ग्राफिक्‍स, साउण्‍ड,एनिमेशन एवं वीडियो को स्‍थानांतरित करता है।
याहू YAHOO वेब डायरेक्‍ट्री का सर्च संबंधी कार्य के लिए WWW प्रथम पृष्‍ठ। याहू में 40,000 संकलित संबंधों में से विषय के हिसाब से खोजबिन करने की सुविधा होती है। इनमें स्‍वयं परिभाषित की-वर्डों कीसहायता से सर्च करने की सुविधा भी समाहित है। आप याहू को इंटरनेट पर htpp://www.yahoo.com से एक्‍सेस कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें