गुरुवार, 27 मई 2010

पाठ्‌य को कैपिटल से स्माल तथा स्माल से कैपिटल में बदलना

पाठ्‌य को कैपिटल से स्माल तथा स्माल से कैपिटल में बदलना 

वर्ड डाक्यूमेन्ट में पाठ्‌य को कैपिटल से स्माल तथा स्माल से कैपिटल में बदलने तथा कुछ चयनित अक्षरों को कैपिटल में परिर्वतित करने की व्यवस्था है। इसके लिए उस पाठ्‌य को चुन लें जिसका केस आप बदलना चाहते हैं । इसके लिए सर्वप्रथम फार्मेट मेन्यू से होते हुए चेन्‍ज केस  का आदेश दे जिससे  नामक डॉयलग बॉक्स कम्प्यूटर के स्क्रिन पर उभर आएगा । अब उक्त डॉयलग बॉक्स में दिए गए विकल्पों में से आवश्‍यकतानुसार उचित विकल्प का चयन कर ''ओ.के.'' बटन को सिलेक्‍ट  कर दें । आपके द्वारा  किये गए चयन का परिणाम निम्नानुसार होगा ।


  क्रमश:........  (शेष अगले पोस् में)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें