पेज सेट अप


दस्तावेज के पाठ्य को चुननाः-
दस्तावेज के किसी शब्द ,पंक्ति
को कॉपी करना , उसके
आकार तथा स्वरूप में परिवर्तन करने अर्थात पाठ्य चयन हेतु, सर्वप्रथम माउस द्वारा उस पाठ्य
को जिसे चुना जाना है ,के
आरम्भ में माउस ले जाकर पॉइन्ट करें तथा उक्त पर दबाव बनाते हुए मंथर गति से
विपरित दिशा की ओर सरकाते हुए वहॉं तक पहुँचे जहॉं तक पाठ्य को चयन करना हैं । अब
चयनित पाठ्य काले रंग में दिखाई देने लगेगा। इसके अतिरिक्त निम्नांकित विधियों से
भी पाठ्य का चयन सम्भव हैः-
·
किसी शब्द का चयन करने हेतु माउस को उस शब्द पर ले जाकर
डबल सिलेक्ट करें ।
·
किसी वाक्य का चयन करने हेतु कंट्रोल कुँजी
को दबाकर माउस को उस वाक्य में कहीं ले जाकर डबल सिलेक्ट करें ।
·
किसी पंक्ति का चयन करने हेतु माउस को
वॉंछित पंक्ति की बॉंयी ओर के हाशिए के ठीक सामने में ले जाकर सिंगल सिलेक्ट करें ।
·
किसी पैराग्राफ का चयन करने हेतु माउस
को उस पैराग्राफ में कहीं ले जाकर तीन बार
सिलेक्ट करें अथवा पैराग्राफ के
बायी ओर के हाशिए में डबल सिलेक्ट करें।
क्रमश:........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें