दस्तावेज को हार्ड डिस्क तथा फ्लॉपी व पेन ड्राइव में संचित या सेव करना
दस्तावेज का
संचयन परम आवश्यक है क्योंकि दस्तावेज के
संचयन से ऑपरेटर को संचित दस्तावेज में
त्रुटि सुधार करने के लिए उसे पुनः टाइप नहीं करना पड़ता है जिससे समय तथा श्रम की
बचत होती है। हार्ड डिस्क पर दस्तावेज संचित करने की विधि सरल है इसके लिए
दस्तावेज टाइप करने के उपरान्त ऑपरेटर को
स्टैण्डर्ड टूल बार के ''फाइल'' मेन्यू से होते हुए ''सेव मेन्यू
''को सिलेक्ट करना होगा जिससे कम्प्यूटर हार्ड डिस्क पर
दस्तावेज के संचयन की प्रक्रिया पूर्ण कर सके। दस्तावेज नया होने की स्थिति में ''फाइल नेम'' के सम्मुख कोई नाम टाइप कर दें
और डॉयलाग बॉक्स की दॉंयी ओर नीचे स्थित ''सेव'' बटन को सिलेक्ट कर दें।
फ्लॉपी व पेन ड्राइव में दस्तावेज संचित
करना

क्रमश:........
( शेष अगले पोस्ट
में)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें