गुरुवार, 27 मई 2010

फॉण्ट बदलना एवं ड्राप कैप संबंधी जानकारी

फॉण्ट बदलना एवं ड्राप कैप संबंधी जानकारी

भिन्न आकार तथा स्टाइल से पाठ्‌य टाइप करने से दस्तावेज में जहॉं विविधता आती है वहीं इससे दस्तावेज की सुदरता में भी वृद्धि होती है । ऐसा करना अत्यंत सहज है तथा फार्मेटिंग टूल बार में फॉण्ट के ड्राप डाउन मेन्यू को सक्रिय कर उक्त में से वॉंछित फॉण्ट पर माउस ले जा कर सिलेक्‍ट  कर लें । इसी विधि से ''फॉण्ट साइज'' का चयन करें ।
ड्राप कैप :-
      दस्तावेज में पैराग्राफ के प्रथम अक्षर को अन्य अक्षरों की अपेक्षा बड़ा करके दिखाने के लिए फार्मेट मेन्यू को सिलेक्‍ट  कर सक्रिय करने के उपरान्त '' ड्राप कैप '' को सिलेक्‍ट  करें । ऐसा करते ही स्क्रीन पर '' ड्राप कैप '' नामक डॉयलग बॉक्स प्रदर्शित  हो जाएगा। अब उक्त में से वॉंछित डिजाइन अर्थात पोजिशन फॉण्ट तथा प्रथम अक्षर का आकार तय करने के लिए ''लाइन्स टू ड्राप'' के सम्मुख रिक्त स्थान में फाण्ट का आकार टाइप कर ''ओ.के.'' बटन को सिलेक्‍ट  कर दें ।
 क्रमश:........  (शेष अगले पोस् में)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें