शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010

हिन्दी मुहावरे संग्रह क से घ तक

हिन्दी मुहावरे संग्रह क से घ तक


कंधे से कंधा छिलना, मुहावरा भारी भीड़ होना मेलों-ठेलों में यात्रियों के कंधे से कंधे छिलता है। 
ककड़ी-खीरा समझना, मुहावरा नगण्यभ या तुच्छय समझना मैं तुमसे निपट लूँगा, क्याम मुझे ककड़ी-खीरा समझ रखा है। 
कच्चाु चिट्ठा खोलना, मुहावरा सब भेद खोल देना मेरा हिस्साद दे दो,नहीं तो तुम्हाहरा सारा कच्चाा चिट्ठा खोल दूँगा। 
कच्चीह गोली खेलना, मुहावरा अनुभवहीन होना तुम उसे फुसला नहीं सकते । वह कच्चीी गोटी नहीं खेला है। 
कट जाना, मुहावरा शार्मिंदा होना तेरा मुहँतोड़ जवाब सुनकर वह कट गया।
कटे पर नमक छिड़कना , मुहावरा दु:खी को और दु:खी करना वह उदास बैठा है, ऊपर से उसे चिढ़ाते हो। कटे पर नमक मत छिड़को। 
कढ़ी का सा उबाल, मुहावरा मामूली जोश उत्सलवों पर हमारा उत्सााह कढ़ी का सा उबाल बनकर रह गया है।
कदम उखड़ना, मुहावरा भाग खड़े होना हमारी सेनाओं की मार से शत्रु सेना के कदम उखड़ने लगे। 
कन्नीा काटना, मुहावरा कतरा कर निकल जाना मेरा उधार देना है। जब इधर आता हे तो कन्नीद काटकर निकल जाता है। 
कमर कसना, मुहावरा तैयार हो जाना उन्होंहने कमर कस ली और हल चलाने निकल पड़े। 
कलम का धनी, मुहावरा अच्छाा लेखक निराला भी कलम के धनी थे। 
कलम तोड़ना, मुहावरा बढिया लिखना प्रसाद ने कामायनी क्याे लिखी,कलम तोड़ दी। 
कली खिलना, मुहावरा खुश होना तुम आ जाते तो मरे दिल की कली खिल जाती है।
कलेजा ठंडा होना, मुहावरा मन को शांति मिलना बेटा पास हो गया । मौं का कलेजा ठंडा हुआ। 
कलेजा धक से रह जाना, मुहावरा डर जाना रास्तेा में सॉंप देखा तो मेरा कलेजा धक से रह गया। 
कलेजा मुँह को आना, मुहावरा दु:ख होना मरीज़ की चीत्काोर का ध्याान आते ही कलेजा मुँह को आता है। 
कलेजा का टुकड़ा, मुहावरा बहुत प्याटरा बेटा मेरा प्याटरा बैटामेरे कलेजे का टुकड़ा है। 
कलेजे पर सॉंप लोटना, मुहावरा डाह से कुढ़ना मेरी उन्नढति देखकर उसके कलेजे पर सॉंप लोटता है। 
कहा-सुनी होनी, मुहावरा झगड़ा होना मामूली –सी बात पर पड़ोसियों में कहा-सुनी हो गई। 
कॉंटा दूर होना, मुहावरा बाधा दूर होना उसका तबादला हो गया। उच्छाम हुआ कि मेरे रास्तेह का कॉंटा दूर हुआ। 
कॉंटे बिछाना, मुहावरा अड़चने पैदा करना चाहे उसने मेरी राह में जितने कॉंटे बिछाए पर मेरे लड़के का विवाह उसी घर में हुआ। 
कॉंटों पर लेटना, मुहावरा बेचैन होना रात को जब तक भाई नहीं आया मैं कॉंटों पर लोटता रहा। 
कॉंटों पर घसीटना, मुहावरा संकट में डालना भाई, तुम आपस में फैसला कर लो। मुझे कॉटों में मत घसीटो। 
कागजी घोड़े दौड़ना, मुहावरा केवल लिखा-पढ़ी करते रहना कागजी घोड़े दौड़ाने से काम नहीं बनेगा। जाकर उससे सीधे बात कर लो। 
काजल की कोठरी, मुहावरा कलंक लगने का स्था न वेश्याी मंडी काजल की कोठरी है । उधर जो जाएगा बदनामी तो होगी। 
काठ का उल्लूय, मुहावरा महामूर्ख उसे क्याल समझाए, बिनकुल काठ का उल्लूा है। 
काठ मार जाना, मुहावरा हमप्रभ हो जाना भूकंप में आहत कई लोग कुछ भी बोल नहीं पाते थे, जैसे काठ मार गया हो।
कान कतरना, मुहावरा मात करना चापलूसी में वह बड़े-बड़े खुशामदियों के कान कतरता है। 
कान खड़े होना, मुहावरा चौकन्नाे  होना डाकुओं की ललकार से उसके कान खड़े हो गए। 
कान खोलना, मुहावरा सावधान  कर देना कान खोलकर सुनो। 
कान गरम करना, मुहावरा पीटना शरारत करोगे तो तुम्हाहरे कान गरम कर दूँगा। 
कान देना, मुहावरा ध्यादन से सुनना जरा इधर कान दो तो एक बात कहूँ। 
कान पकड़ना, मुहावरा गलती मान लेना मैं कान पकड़ता हूँ आइंदा ऐसी भूल नहीं करूँगा। 
कान पर जूँ तक न रेंगना, मुहावरा कुछ भी परवाह न करना बहुत समझाया पर उसके कान पर जूँ तक नहीं रेंगी। 
कान भरना, मुहावरा चुगली करना पता नहीं किसने उसका कान भर दिया है। वह मेरी सुनता ही नहीं। 
कान में डाल देना, मुहावरा सुना देना विन्ताे नहीं करों मैंने यह बात उसके कान में डाल दी है। 
कान में तेल डाले बैठना, मुहावरा सुनकर भी ध्याान न देना मैंने बहुत कहा पर वह कान में तेल डाले बैठा रहा। 
कान में फूँकना, मुहावरा चुपके से कह देना न जाने किसी ने उसके कान में क्याव फूँक दिया कि वह नाक-भौं चढ़ाता बाहर निकल गया। 
कान लगाना, मुहावरा ध्यालन देना कान लगाकर सुन लो। 
काफूर होना, मुहावरा गायब हो जाना दवा लेते ही मेरा दर्द काफूर हो गया। 
काम आना, मुहावरा शत्रु के हाथों मारा जाना देश की रक्षा करते हुए सैकड़ों जवान रण में काम आए। 
काम तमाम करना, मुहावरा मार डालना तलवार के एक ही वार में उसने शत्रु का काम तमाम कर दिया।  
काया पलट जाना, मुहावरा और ही रूप हो जाना पॉंच वर्ष में ही गॉंव का काया पलट हो गया। 
काल कवलित होना, मुहावरा मर जाना भूकंप में कई हज़ार आदमी काल कवलित हो गए। 
काल के गाल में जाना, मुहावरा मर जाना भूकंप में कई हज़ार आदमी काल के गाल में समा गए। 
काला नाग , मुहावरा खोटा या घातक व्यीक्ति ऐसे आदमी से बचकर रहना, काला नाग है। 
काला मुँह करना, मुहावरा बुरा करना उस बूढ़े ने इस उम्र में शादी करके अपना मुँह काला कर लिया। 
काले कोसों, मुहावरा बहुत दूर जवानों को कश्मीउर में काले कोसों न जाने कहॉं तैनात किया गया है। 
किताबी कीड़ा होना, मुहावरा केवल पढ़ने में लगे रहना वह तो किताबी कीड़ा है। किसी खेल कूद में रूचि नहीं रखता।
किरकिरा हो जाना, मुहावरा विघ्नर पड़ना बारिश हो जाने से पिकनिक का सारा मज़ा किरकिरा हो गया। 
किस दर्द या मर्ज़ की दवा, मुहावरा किस काम का  न यह कर सकते हो न वह कर सकते हो । आखिर किस मर्ज की दवा हो।
किस्मकत फूटना, मुहावरा बुरे दिन आना जिस काम में हाथ डालता हूँ सफलता नहीं मिलती मेरी तो किस्म त ही फूट गई है। 
कीचड़ उछालना, मुहावरा निंदा करना उसका जो काम ही है लोगों पर कीचड़ उछालना।  
कुऑं खोदना, मुहावरा किसी को हानि पहुँचाने का यत्ना करना जो दूसरों के लिए कुऑं खोदता है । वह स्व।यं उसी में गिरता है। 
कुऍं में गिरना, मुहावरा विपत्तीं में पड़ना उस दुष्ट‍ का साथ नहीं छोड़ोगे तो कुऍं में गिरोगे। 
कुऍं में भॉंग पड़ना, मुहावरा सबकी बुद्धि मारी जाना किस-किस को समझाया जाए, यहॉं तो कुऍं में भॉंग पड़ी है। 
कुछ उठा न रखना, मुहावरा कोई कसर न छोड़ना हमने दादाजी के ईलाज में कुछ उठा न रखा है। 
कुत्तेा की दुम, मुहावरा वैसे का वैसा वह कुत्तेै का दुम है कभी नहीं सुधरेगा। 
कुत्ते् की मौत मारना, मुहावरा बुरी तरह मरना हत्यातरा कुत्तेा की मौत मरा। किसी ने पानी तक नहीं पूछा। 
कूच कर जाना, मुहावरा चले जाना अंग्रेज भारत से कूच कर गए। 
कूप मंडूक, मुहावरा सीमित ज्ञान/अनुभव वाला मनोहर तो कूप मंडूक है । वह तो बस शाब्दिक अनुवाद ही जानता है। 
कोई दम भर का मेहमान होना, मुहावरा मरने के करीब होना डॉक्टकर ने कह दिया है कि वह कोई दम भर का मेहमान है।
कोढ़ में खाज होना, मुहावरा दु:ख पर और दु:ख होना लड़का खो गया। उसकी मॉं बेहोश पड़ी है।–कोढ़ पर खाज । 
कोर दबना, मुहावरा दबाव में होना बड़े भाई के सामने वह कुछ नहीं बोल सकता, उसकी कोर दवती है। 
कोल्हूा का बैल, मुहावरा कड़ी मेहनत करते जुटा रहने वाला जब देखो कुछ लिख रहा है, है ही कोल्हू  का बैल। 
कौए उड़ाना, मुहावरा घटिया काम करना कोई कमाई का धंधा करो, कब तक कौए उड़ाते रहोगे। 
कोड़ी-कौड़ी पर जान देना, मुहावरा कंजूस होना लाला कौड़ी-कौड़ी पर जान देता है, शादी पर इतना खर्च कैसे करेगा। 
खटाई पड़ना, मुहावरा टल जाना पैसे की कमी के कारण ग्राम –सुधार की योजना खटाई में पड़ गई है। 
ख्या ली पुलाव पकाना, मुहावरा व्यार्थ कल्पवना करना साधन तो है नहीं1 योजना बनाने का क्याज लाभ ? ऐसे ख्या।ली पुलाव काने से क्याह होगा ?
ख़ाक छानना, मुहावरा मारा-मारा फिरना कोई काम-धंधा नहीं मिला तो ख़ाक छानते फिरते हैं। 
ख़ाक में मिलाना, मुहावरा नष्ट  करना मनोहर ने उसके पिता की इज्जमत ख़ाक में मिला दी। 
खिचड़ी पकाना, मुहावरा अंदर-अंदर षड्यंत्र रचना चुनाव में मेरे विरोधी क्याख खिचड़ी पकाते हैं। 
खुले हाथ, मुहावरा उदारता से रामू शाह ऐसे कामों के लिए खुले हाथ दान देते हैं। 
खूँटे के बल कूदना, मुहावरा कोई सहारा मिलने पर अकड़ना तुम जिस खूँटे के बल कूद रहे हो,उसे भी मैं समझ लूँगा। 
खून का घूँट पीना, मुहावरा गुस्सा  पचा जाना गुंडों की गालियॉं सुनकर भी वह खून का घँट पीकर रह गया। 
खून खुश्क  होना, मुहावरा भयभीत होना आतंकवादियों की गोलियों की आवाज़ सुनकर घरवालों का खून खुश्कग हो रहा था। 
खून खौलना/उबलना, मुहावरा जोश आना सेनापति की ललकार और उनका भाषण सुनकर जवानों का खून खौलने लगा। 
खून-पसीना एक करना, मुहावरा कड़ी मेहनत करना बाप ने खून –पसीना एक करके कमाया , बेटों ने सब नष्ट  कर दिया। 
खेत आना/रहना, मुहावरा रणभूमि में मारा जाना चीन की लड़ाई में हमारे सैकड़ों जवान खेत रहे। 
खेल खेलना, मुहावरा परेशान करना कई दिन से तुम्हा रा ही चक्केर लगा रहा हूँ, कब तक खेल खेलाते रहोगे। 
गंगा नहाना, मुहावरा कठिन कार्य पूरा होना बेटी की शादी हो गई ,गंगा नहाए। 
गठरी मारना, मुहावरा सामान चुरा लेना स्टेनशन पर लड़के रोज एक –आध की गठरी मार लेते हैं। 
गड़े मुरदे उखाड़ना, मुहावरा पुरानी बात फिर से उजागर करना अब गड़े मुरदे उखाड़ने से क्यान लाभ। आगे की सोचो। 
गढ़ जीतना, मुहावरा बहुत कठिन काम करना मकान बन गया।समझो कि गढ़ जीत लिया। 
गले का हार होना, मुहावरा बहुत प्याररा होना  छोटा बच्चा  मौं-बाप के गले का हार है। 
गले पड़ा ढोल बजाना, मुहावरा सिर पर पड़ी जिम्मेतदारी को मजबूरन पूरा करना मैं एस्कारर्ट ड्यूटी नहीं लेना चाहता था पर अब तो गले पड़ा ढोल बजाना पड़ेगा। 
गले मढ़ना, मुहावरा जबरदस्ती सौंपना इतनी भारी जिम्मे दारी मेरे गले क्योंथ मढ़ते हो। 
गहरा हाथ , मुहावरा बहुत कुछ हथिया लेना तुमने मौसी की संपत्ति पर गहरा हाथ मारा है। 
गॉंठ का पूरा, मुहावरा मालदार धन्नार है तो गांठ का पूरा, पर बिलकुल बुद्धू।  
गॉंठ में बॉंधना, मुहावरा खूब याद रखना मेरी बात गॉंठ बॉंध लो । आते वक्तव तरकारी लानी है। 
गागर में सागर भरना, मुहावरा थोड़े में बहुत कुछ कहना आचार्य ने अपने इस निबंध में गागर में सागर भर दिया है। 
गाजर मूली समझना, मुहावरा तुच्छम समझना तुमने क्यास मुझे गाजर मूली समझ रखा है। 10 साल की नौकरी कर चूका हूँ।
गाढ़े का साथी, मुहावरा संकट का साथी तुम्हाारे जैसे मेरे गाढ़े के साथी हैं तभी तो इस मुसीबत को भी सह लूँगा।  
गाल फुलाना, मुहावरा रूठना मैं क्या  करूँ, ज़रा-ज़रा सी बात पर गाल फुला लेता है। 
गाल बजाना, मुहावरा डींग हॉंकना किस बल-बूते गाल बजाते फिरते हो।
गिन-गिन कर पैर /कदम रखना, मुहावरा बहुत सावधानी से बढ़ना खबरदार रहना और जो काम करो,गिन-गिनकर कदम रखो। 
गिरगिट की तरह रंग बदलना, मुहावरा एक रंग-ढंग न रखना आज यों कहते हों, कल कुछ और कह रहे थे। परसो और तुम तो रोज़ गिरगिट की तरह रंग बदलते हो।
गीदड़ भभकी, मुहावरा दिखावटी धमकी वह तुम्हेंक जानते हैं। इसलिए तुम्हाेरी गीदड़ भभकी से नहीं डरते हैं। 
गुड़ गोबर कर देना, मुहावरा बना-बनाया काम बिगाड़ देना पिकनिक तो अच्छाय चल रहीं थी लेकिन एक लड़के ने झगड़ा पैदा करके गुड़ गोबर कर दिया। 
गुदड़ी का लाल होना, मुहावरा गरीबी में भी गुणवान होना यह भिखमंगा भारी कलाकार है, यों कहो कि गुदड़ी में लाल है। 
गुल खिलाना, मुहावरा कोई बखेड़ा खड़ा करना  बड़ा फ़सदी आदमी है । रोज कोई न कोई नया गुल खिलाता रहता है।
गुस्सा़ पी जाना, मुहावरा क्रोध रोकना बात तो गुरी लगी पर मैं गुस्सा  पी गया और चुप रहा। 
गूँगे का गुड़ होना, मुहावरा अनुभव को प्रकट न कर पाना प्रेम रस गूँगे का गुड़ है, जो इसे चखता है वही जानता है। 
गूलर का फूल, मुहावरा दुर्लभ वस्तुग शुद्ध घी अब गूलर का फूल बन गया है। 
गेहूँ के साथ घुन पिस जाना, मुहावरा दोषी के साथ निर्दोष का भी अहित हो जाना किसी के झगड़े में मत पड़ो क्योंहकि गेहूँ केसाथ घुन भी पिस जाता है। 
गोटी बैठाना, मुहावरा युक्ति सफल होना इस लड़के ने मास्ट र केसाथ ऐसी गोटी बिठाई कि कक्षा में प्रथम आ गया।
गोबर गणेश , मुहावरा बिलकुल बुद्धू  कुछ भी नहीं समझ पाता है, बिलकुल गोबर गणेश है जगभाई । 
गोल कर जाना , मुहावरा गायब कर देना  इधर-उधर की बातें बहुत करता रहा, पर मेरे प्रश्नत का उत्तार गोल कर गया। 
घडिया गिनना , मुहावरा  बेचैनी से प्रतीक्षा करना  डॉक्टीर ने जवाब दे दिया। अब घरवाले मौत की घडियॉं गिन रहे हैं।   
घड़ों पानी पड़ जाना , मुहावरा बहुत शर्मिंदा होना मैंने जब उसे रंगे हाथ पकड़ा तो उस पर घड़ों पानी पड़ गया। 
घर काटे खाना, मुहावरा अकेलापन अखरना  पत्नीप के मरने के बाद घर काटे खाता है। 
घर का न घाट का , मुहावरा कहीं का नहीं  न माया मिली न राम, रंगनाथ घर का रहा न घाट का। 
घर फूँक तमाशा देखना, मुहावरा अपनी हानि करके मौज उड़ाना मनोहर बिलकुल मुर्ख है जो अपना घर फूँक तमाशा देख रहा है।
घर में गंगा बहना, मुहावरा अच्छीं चीज पास ही में मिल जाना तुम्हा रे ही चार –चार भैंसें हैं, दूध की इफरात है। धर मेंगंगा बहती है।
घाव पर नमक छिड़कना, मुहावरा दु:खी को और द1:खी करना गुस्सेा होते हो और व्यं ग्यन करके मनोहर के घाव पर नमक छिड़कते हो। 
घाव हरा करना, मुहावरा भूले हुए दु:ख की याद दिलाना मेरे स्व र्गीय भाई की चर्चा छेड़कर तुमने मेरा घाव हरा कर दिया। 
घास काटना, मुहावरा फूहड़ काम करना यह क्याा, घास काटते हो कि पालिश कर रहे हो। 
घास छीलना, मुहावरा व्य र्थ समय गवॉंना काम पूरा नहीं हुआ इतने दिन क्या  करते रहे ? घास छीलते रहे।
घिग्घीर बँधना, मुहावरा स्प्ष्टँ बोल न सकना वरिष्ठर अधिकारियों द्वारा स्पाष्टीतकरण मॉंगे जाने पर मनोहर की घिग्घीग बँध गई।  
घी के दिये जलना, मुहावरा आनंद मंगल होना कल तक बेचारा दाने-दाने को तरस रहा था। आज उसके घर में घी के दिए जलते हैं। 
घी खिचड़ी होना, मुहावरा खूब मिल- जुल जाना पड़ोसियों को घी खिचड़ी होकर रहना चाहिए। 
घोंघा बसंत, मुहावरा मूर्ख मनोहर को लाभ – हानि की कुछ समझ नहींहै वह बिलकुल घोंघा बसन्त  है। 
घोड़े बेचकर सोना, मुहावरा निश्चिंत हो जाना लड़के की शादी हो गई । अब वह घोड़े बेचकर सोता है। 

1 टिप्पणी: