पहले से बने
दस्तावेज को खोलना
यदि ऑपरेटर हाल में बने या उपयोग किए गए फाइल को खोलना
चाहता है तो उसे स्टैण्डर्ड टूल बार के ''फाइल''मेन्यू
को सिलेक्ट करना होगा । ऐसा करते ही ड्रॉप डाउन मेन्यू के अन्त में
हाल में खोले गए चार फाइलों के नाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगी । इसके अतिरिक्त यदि ऑपरेटर अन्य फाइल खालना चाहे तो उसे उपर्युक्त विधि से
ड्रॉप डाउन मेन्यू के ओपन चिह्न को सिलेक्ट करना पड़ेगा ।
तदुपरान्त स्क्रीन पर उभरे लूक इन फोल्डर के कॉलम के सम्मुख रिक्त स्थान में उस फोल्डर का
नाम टाइप किया जाता है जिसमें वॉंछित फाइल होने की सम्भावना रहती है । अधिकांशतः
यह माय डाक्यूमेन्ट्स में ही रहता है अन्य फोल्डरों में संचित फाइलों
को ड्रॉप डाउन मेन्यू से चयन कर वॉंछित फाइल खोले जा सकते हैं।
क्रमश:........
( शेष अगले पोस्ट
में)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें