पेज ब्रेक
वैसे तो वर्ड डाक्यूमेन्ट ,पेज सेटिंग अनुसार पेज भर जाने पर स्वतः ही नए पेज को आरम्भ कर देता है किन्तु फिर भी यदि पृष्ट भरने से पूर्व ही नये पृष्ट पर कार्य आरंभ करने की आवश्यकता होने पर ऐसा करने की व्यवस्था सम्भव है । इसके लिए जहॉं पेज ब्रेक डालना चाहते हैं उस पृष्ट पर एक साथ कंट्रोल और ''एन्टर'' कुँजी दबा दें। इसके अतिरिक्त इन्सर्ट मेन्यू के अन्तर्गत ''ब्रेक'' मेन्यू को सिलेक्ट करें। इसके बाद स्क्रीन पर ब्रेक नामक डॉयलग बॉक्स प्रदर्शित हो जाएगा जिसमें आवश्यकतानुसार वॉंछित ब्रेक्र तथा सेक्शन ब्रेक के प्रकार में रेडियो बटन पर माउस सिलेक्ट कर लें तथा ''ओ.के''.बटन पर सिलेक्ट करें। ऐसा करते ही कम्प्यूटर पेज ब्रेक की क्रिया कर देगा।
क्रमश:........
( शेष अगले पोस्ट
में)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें