अदृश्य चिन्हों को देखना एवं जूमिंग
वर्ड दस्तावेज
में सामान्यतः ऐसे चिह्न नहीं दिखाई देते
हैं जिनका उपयोग दस्तावेज तैयार करने में होता है । उदाहरण के लिए पैराग्राफ ,लाइन रिर्टन ,टैब सेक्सन अथवा कॉलम आदि चिह्न ।
दस्तावेजों को फार्मेट करने में इनसे सहायता मिलती है।
इसके
लिए स्टैर्ण्डड टूल बार से पूर्वोक्त प्रदर्शित चिह्न को सिलेक्ट करें । ऐसा करते ही सभी अदृश्य चिह्न दिखाई देने लगेंगे पुनः उस चिह्न पर सिलेक्ट करने पर दिखाई दे रहे सभी चिह्न अदृश्य हो जाएंगे।
जूमिंगः-
स्टैण्डर्ड टूल बार के दॉंए ओर एक छोटा ड्रॉप डाउन लिस्ट बॉक्स होता है जो ''जूमिंग बॉक्स'' कहा जाता है । इसका कार्य
दस्तावेज को छोटा या बड़ा करके दिखलाना होता है । इस स्थान में पहले से ही प्रतिशत
लिखे होते है इसके साथ ही एक तीर का चिह्न भी होता है जिसे सिलेक्ट कर ऑपरेटर ड्रॉप डाउन लिस्ट में प्रदर्शित प्रतिशत को चुन या अपनी पसंद अनुसार या काई भी प्रतिशत
टाइप कर एण्टर कुंजी दबा सकता है। ऐसा करने के उपरान्त कम्प्यूटर स्वतः ही
दस्तावेज का आकार चयनित प्रतिशत अनुसार बढ़ा अथवा घटा कर प्रस्तुत कर देता है।
क्रमश:........
( शेष अगले पोस्ट
में)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें