सॉफटवेयर की प्रचालन विधि निम्नांनुसार दी जा रही है :-
1. सर्वप्रथम ऑपरेटर क्रमश: स्टार्ट तथा प्रोग्राम मेन्यू से होते हुए "शब्दकोश 1.0 सॉफ्टवेयर" को सक्रिय कर लें।
2. ऐसा करते ही स्क्रीन पर "शब्दकोश 1.0 सॉफ्टवेयर" प्रदर्शित हो जाएगा और "Shabdkosh 1.0-[English-Hindi] Shabdkosh]" नामक डॉयलॉग बॉक्स स्क्रिन पर उभर आएगा जिसके ऊपरी छोर में "फाइल" तथा "विन्डो" मेन्यू बने मिलेंगे।
3. उपर्युक्त फाइल मेन्यू को माउस को सक्रिय करने पर क्रमश: अंग्रेजी से हिन्दी तथा हिन्दी से अंग्रेजी शब्दकोश नामक उप मेन्यू परिलक्षित हो जाएंगे । अब ऑप् ारेटर आवश्यकता अनुसार माऊस से अपेक्षित शब्दकोश को क्लिक करते हुए सक्रिय कर ले अर्थात अंग्रेजी से हिन्दी अथवा हिन्दी से अंग्रेजी शब्दकोश का चयन करे।
4. तदुपरान्त ऑपरेटर जिस शब्द का हिन्दी अर्थ जानना चाहता है उस शब्द को विद्यमान "सर्च टैक्स्ट बॅाक्स" में टाइप कर माउस से "गो" प्रेस बटन को क्लिक कर दे।
5. प्रतिक्रियास्वरूप टाइप किए गए अंग्रेजी शब्द का हिन्दी अर्थ व पर्याय प्रदर्शित हो जाएगा।
6. इसी विधि द्वारा हिन्दी से अंग्रेजी शब्दकोश को माउस से सक्रिय कर हिन्दी शब्दों का अंग्रेजी अर्थ व पर्याय भी ज्ञात किया जा सकता है।
7. इस सॉफ्टवेयर में हिन्दी व अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार भी शब्दों के अर्थ व पर्याय ज्ञात करने की व्यवस्था उपलब्ध है। इसके लिए ऑपरेटर को इच्छित शब्दकोश का चयन करने के उपरान्त स्क्रीन पर प्रदर्शित अंग्रेजी अथवा हिन्दी वर्णमाला के वर्णों में उस वर्ण विशेष को माउस से क्लिक करना होगा जिससे वह शब्द विशेष आरम्भ होता है जिसका वह अर्थ ज्ञात किया जाना है।
8. ऐसा करते ही उस वर्ण विशेष से आरम्भ होनेवाले समस्त शब्द क्रमानुसार प्रदर्शित हो जाएंगे जिसमें से ऑपरेटर वांछित शब्द को माउस से चुनकर उसका हिन्दी शब्दार्थ व पर्याय ज्ञात कर सकता हैे।
9. हिन्दी शब्दों के अंग्रेजी पर्याय जानने के लिए ऑपरेटर विद्यमान "सर्च टैक्स्ट बॅाक्स" में "रेमिग्टन हिन्दी की बोर्ड ले आउट" में उस शब्द को टाइप कर माउस से "गो" प्रेस बटन को क्लिक कर दे। ऐसा करते ही टाइप किए गए हिन्दी शब्द का अंग्रेजी अर्थ व पर्याय प्रदर्शित हो जाएगा।
लाभ:- इस सॉफ्टवेयर में हिन्दी तथा अंगेजी दोनों शब्दकोश का समावेश होने से यह हिन्दी तथा हिन्दीतर भाषी कर्मिकों के लिए समान रूप से उपयोगी है। इससे अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा में प्रचलित सामान्य शब्दों का सटिक अर्थ व पर्याय ज्ञात किया जा सकता है। इस अभिनव प्रयास से जहाँ कार्यस्थल पर ही कार्मिकों की शब्दार्थ संबंधी शंकाओं का समाधान उपलब्ध करवाने में सफलता प्राप्त होगी वहीं हिन्दी में ई-लर्निंग को प्रोत्साहित करने के शासकीय प्रयासों को भी आशानुरूप बल प्राप्त होगा।
सॉफ्टवेयर संबंधी शंका एवं तत्संबंधी समाधान :- इस सॉफ्टवेयर में कृति देव श्रेणी के हिन्दी फॉन्ट का प्रयोग किया गया है । अत: "शब्दकोश 1.0 सॉफ्टवेयर" इन्स्टॉल करने के साथ-साथ "कृति देव" श्रेणी के हिन्दी फॉन्ट का इन्स्टॉलेशन भी परम आवश्यक है। सॉफ्टवेयर के उपयुक्त ढंग से कार्य करने हेतु इन्स्टॉलेशन उपरान्त कम्प्यूटर को अनिवार्य रूप से रिस्टार्ट किया जाना चाहिए।
I ԁon't even know how I ended up here, but I thought this post was great. I don't know who yоu are but certainly you're going to a famous blogger if you are not already ;) Cheers!
जवाब देंहटाएंAlso visit my homepage leave this site
I don't even know how I ended up here, but I thought this post was great. I don't know who
जवाब देंहटाएंyou are but certainlу you're going to a famous blogger if you are not already ;) Cheers!
my website > leave this site