जयपुर,बैंगलोर में किया,पाजी ने किया विस्फोट।
जागो-जागो भाइयों,इनकी नियती में है खोट।।
नियती में है खोट, अहमदाबाद में किए धमाके।
उद्योग नगरी सूरत में भी बम धर दिए छुपाके।।
बाल मेवाती कहे,अब कर रहा आगे की तैयारी।
कोन जाने किसको पता,अब किसकी है बारी।।
आतंकवाद जहरीला नाग, मार रहा फुफकार।
हमारे घर में ही,हमको दे रहा ललकार।।
दे रहा ललकार,ई-मेल पर दे रहा धमकी।
रोक सको तो रोक लो,वरना जान जाएगी किस - किसकी।।
'बाल मेवाती' कहे, अब जीवन रहा न सुरक्षित।
न जाने किसको कहॉं पर काल करेगा भक्षित।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें