सोमवार, 20 अप्रैल 2009

सी.डी. पर सामग्री संचित करना


सी.डी. पर सामग्री संचित करना

वर्तमान युग में डेटा संचित करना अति महत्वपूर्ण एवं चुनौतिपूर्ण कार्य माना जाता है। डेटा संचय हेतु फ्लापि व पेन ड्राइव आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण बाजार में उपलब्ध हैं किन्तु अब भी डेटा चिरकाल तक स्थायी रूप से संचित करना कठीन ही प्रतीत हो रहा है क्योंकि उपयुक्त उपकरणों के खराब हो जाने का खतरा बना रहता है। चिरकाल तक डेटा को स्थायी रूप से संचित करने हेतु वर्तमान में सी.डी. पर सामग्री संचित करने का चलन बढ़ रहा है क्योंकि डेटा संचय हेतु प्रयुक्त अन्य उपकरणों की अपेक्षा सस्ता तथा चिरकालिक है ; इसके करप्ट होने का जोखिम नहीं रहता है। सी.डी. पर डेटा संचय की पद्घति अत्यंत सहज एवं सरल भी है । इस लेख में उक्त से संबंधित जानकारी निम्नवत प्रस्तुत है :-

डेटा संचय हेतु वांछित सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर

सर्वविदित है कि कम्प्यूटर में इन्स्टाल्ड भिन्न - भिन्न सॉफ्टवेयर/हार्डवेयर के भिन्न कार्य होते हैं जिसके अभाव में कम्प्यूटर अपेक्षित कार्य करने में सक्षम नहीं हो पाएगा। अत : उपयोगकर्ता को सर्वप्रथम सी.पी.यू. स्लॅाट में सी.डी. राइटर और कम्प्यूटर प्रोग्राम में न्यूरो एक्स्प्रेस सॅाफ्टवेयर इन्स्टाल करवाना होगा।

सी.डी. पर डेटा संचित करने की प्रक्रिया

1.डेटा संचय प्रक्रिया के आरम्भ ऑपरेटर "स्टार्ट" मेन्यू को माउस द्वारा क्लिक कर इन्स्टाल्ड कम्प्यूटर प्रोग्रामों की सूची से "न्यूरो स्टार्ट स्मार्ट सॉफ्टवेयर" को सक्रिय कर लें ।
2. ऐसा करते ही मॉनिटर पर "न्यूरो" नामक डॅायलग बॉक्स प्रदर्शित हो जाएगा जिसमें से उपयोगकर्ता रूची अथवा आवश्यकतानुसार संचित/राइट किए जाने वाले सामग्री के फार्मेट का चयन कर ले ; उदाहरण के लिए यदि ऑपरेटर डेटा फार्मेट में डेटा संचित करना चाहता है तो वह पूर्वोक्त डॅायलग बॉक्स में से मेक डेटा डिस्क फार्मेट का चयन कर ले ।
3. अगली प्रक्रिया के रूप में मॉनिटर पर "न्यूरो एक्स्प्रेस" नामक डॅायलग बॉक्स मॉनिटर पर आ जाएगा जिसके ड्रॉप डॉउन मेन्यू को सक्रिय करते हुए ऑपरेटर को क्रमश: उस स्थान का उल्लेख करना होगा जहाँ उसने (ऑपरेटर)े संचित/राइट किए जाने वाले फोल्डर / डेटा को संचित कर रखा है और डॉयलग बॉक्स के नीचे विद्यमान "नैक्स्ट" प्रेस बटन को क्लिक करना होगा।
4. ऐसा करते ही "सिलेक्ट फाइल्स एण्ड फोल्डर्स" नामक डॉसलग बॉक्स स्क्रीन पर अवतरित हो जिसमें चयनित स्थान /ड्राइव में संचित समस्त शार्टकट मेन्यू ,फाइल तथा फोल्डर आदि प्रदर्शित हो जाएंगे।
5. अगले चरण में ऑपरेटर प्रदर्शित शार्टकट मेन्यू ,फाइल तथा फोल्डर आदि में से सी.डी. पर राइट किए जाने योग्य फाइल /फोल्डर को माउस द्वारा चून कर "एैड" प्रेस बटन को क्लिक कर लें वाँछित डेटा चुन लेने के उपरान्त "फिनिश" (कुँजी) बटन प्रेस करें ।
6. प्रक्रियास्वरूप स्क्रिन पर परिलक्षित "न्यूरो एक्सप्रेस" डॉयलग बॉक्स में राइट किए जाने वाले डेटा आ प्रतिबिम्बित हो जाएंगे । त्रुटिवश चयनित फाइल तथा फोल्डर को हटाने हेतु माउस द्वारा उन्हें चुन कर "डिलिट" प्रेस बटन को क्लिक करें ।
7. तदुपरान्त "नैक्सट" (कुँजी) बटन को माउस द्वारा सक्रिय कर उपरोक्त डॉयलग बॉक्स के अन्तर्गत "फाइनल बर्न सेटिंग" में क्रमश: राइटिंग स्पीड कॉलम,सी.डी. राइट करने की अपेक्षित गति, मल्टिसेशन एवं वेरिफाय ऑफटर राइटिंग सी.डी. विकल्प को माउस के माध्यम से आवश्यकता अनुरूप सक्रिय कर दें ।
8. इस बीच सी.डी. राइटर में खाली (ब्लैंक) सी.डी. इनसर्ट कर दें। अंतिम चरण में "बर्न" कुँजी को माउस से प्रेस कर दें। ऐसा करने के साथ ही कम्प्यूटर ड्राइव में सी.डी. की उपस्थिति जाँचते हुए डेटा राइट करने की प्रक्रिया आरम्भ कर देगा तथा उक्त की समाप्ति पर तत्संबंधी सूचना मॅानिटर पर स्वत: ही प्रदर्शित कर देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें