गरीबी का सवाल
गरीबी का सवाल
बड़ा पेचीदा सवाल!
गरीबी का सवाल
संसद में लड़ा जा रहा है,
गरीबी का सवाल संसद में
सुलझाया जा रहा है।
गरीबी का सवाल-
संसद में उलझ गया है,
अब गरीबी का सवाल,
संसद में सुलझ गया है,
राष्ट्रगीत अब गाया जा रहा है
राश्ट्रगीत गाया जा चुका है,
संसद का कार्यकाल समाप्त हो चुका है
गरीब गरीब ही है, गरीब गरीब ही रहेगा,
गरीबी का सवाल भुलाया जा चुका है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें