रविवार, 19 अप्रैल 2009

बृहत प्रशासनिक शब्दावली सॉफ्टवेयर "शब्दिका"

राजभाषा हिन्दी को लोकप्रिय बनाने तथा कार्मिकों को कार्यस्थल पर ही हिन्दी शब्दार्थ सबंधी समस्या का निराकरण करने के उद्देश्य से भारत सरकार, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, प्रगत संगणन विकास केन्द्र, नौएडा द्वारा विकसित फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर "शब्दिका" की प्रचालन विधि निम्नांनुसार दी जा रही है :-



1. सर्वप्रथम ऑपरेटर क्रमश: स्टार्ट तथा प्रोग्राम मेन्यू से होते हुए "शब्दिका सॉफ्टवेयर" को सक्रिय कर लें।
2. ऐसा करते ही स्क्रीन पर शब्दिका सॉफ्टवेयर लोड हो जाएगा और "Shabdika...a collection of glossaries-[Glossaries of Audit & Accounts terms]" नामक डॉयलग बॉक्स स्क्रिन पर उभर आएगा जिसके ऊपरी छोर पर प्रशासनिक शब्दावली, बैंकिंग शब्दावली, आई.टी.शब्दावली तथा एक्सिट शीर्षक से क्रमश: 04 प्रेस बटन बने मिलेंगे।
3. उपर्युक्त 04 संकाय के शब्दों में से अब ऑपरेटर आवश्यकता अनुसार माऊस से प्रेस बटन को क्लिक कर श्रेणी शीर्षक के अन्तर्गत विद्यमान ड्राप डॉउन मेन्यू को सक्रिय करते हुए अपेक्षित ऑल मेन्यू का चयन करे।
4. तदुपरान्त उपर्युक्त विधि अनुसार शब्द शीर्षक के अन्तर्गत विद्यमान ड्राप डॉउन मेन्यू को सक्रिय करते हुए अपेक्षित शब्द जिसका अर्थ जानना हो उसे माऊस के माध्यम से चुन लें।
5. प्रतिक्रियास्वरूप हिन्दी शीर्षक के अन्तर्गत विद्यमान स्थान में ऑपरेटर द्वारा चयनित अंग्रेजी शब्द अथवा वाक्यांश का हिन्दी अर्थ प्रदर्शित हो जाएगा।
6. इसी विधि द्वारा प्रशासनिक शब्दावली, बैंकिंग शब्दावली तथा आई.टी.शब्दावली के शब्दों आदि का अर्थ ज्ञात किया जा सकता है।

लाभ:- इस सॉफ्टवेयर से प्रशासनिक शब्दों ,वाक्यांशों, पदनाम एवं शासकीय विभागों, बैंकिंग शब्दावली, संक्षिप्तियों (Abbreviations), शासकीय अधिनियमों, ग्राफिक्स/मल्टि मीडिया सिस्टम, इन पुट एवं आउट पुट यन्त्रों, इन्टरनेट, गणितीय क्रियाएँ, नेटवर्किंग, संचार यन्त्र, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्रामिंग हेतु प्रयुक्त श्ब्दों का सटिक अर्थ ज्ञात कर सकते हैं। इस अभिनव प्रयास से जहाँ कार्यस्थल पर ही कार्मिकों की हिन्दी शब्दार्थ संबंधी शंकाओं का समाधान उपलब्ध करवाने में सफलता प्राप्त होगी वहीं हिन्दी में ई-लर्निंग को प्रोत्साहित करने के शासकीय प्रयासों को भी आशानुरूप बल प्राप्त होगा।

सॉफ्टवेयर संबंधी शंका एवं तत्संबंधी समाधान :- यह सॉफ्टवेयर विज्युअल बेसिक में प्रोग्राम किया गया है तथा इस सॉफ्टवेयर में कृति देव श्रेणी के हिन्दी फॉन्ट का प्रयोग किया गया है । अत: शब्दिका सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करने के साथ-साथ कृति देव श्रेणी के हिन्दी फॉन्ट का इन्स्टॉलेशन भी परम आवश्यक है। सॉफ्टवेयर के उपयुक्त विधि से कार्य करने हेतु इन्स्टॉलेशन उपरान्त कम्प्यूटर को अनिवार्य रूप से रिस्टार्ट किया जाना चाहिए।

1 टिप्पणी: